लाइव न्यूज़ :

इंद्राणी मुखर्जी का दावा- शीना बोरा जिंदा है, किताब में लिखा- दोस्त ने शीना को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर देखा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 06, 2023 9:12 PM

इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप को सिरे से खारिज किया है। मुखर्जी ने अपनी पुस्तक ‘अनब्रोकन: द अनटोल्ड स्टोरी’ में कहा है कि मेरी दोस्त सवीना द्वारा शीना को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर देखे जाने के बाद अब मैं सुकून से हूं।

Open in App
ठळक मुद्देइंद्राणी मुखर्जी ने अपने एक संस्मरण में किया चौंकाने वाला दावाअपनी पुस्तक ‘अनब्रोकन: द अनटोल्ड स्टोरी’ में कहा है कि शीना बोरा जिंदा हैशीना बोरा की हत्या के आरोप में छह साल से अधिक समय जेल में रही हैं इंद्राणी मुखर्जी

नयी दिल्ली: अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में छह साल से अधिक समय जेल में बिताने वाली और एक मीडिया हाउस की पूर्व कर्ताधर्ता इंद्राणी मुखर्जी ने अपने एक संस्मरण में दावा किया है कि जिसकी हत्या का उन पर आरोप लगाया गया है, वह ‘जीवित’ है। उच्चतम न्यायालय ने पिछले साल 18 मई को मुखर्जी को यह कहते हुए जमानत दे दी थी कि वह लंबे समय से जेल में हैं और मामले की सुनवाई इतनी जल्दी पूरी नहीं होगी।

मुखर्जी ने हत्या के आरोप को सिरे से खारिज किया है। मुखर्जी ने अपनी पुस्तक ‘अनब्रोकन: द अनटोल्ड स्टोरी’ में कहा है कि वह और शीना वास्तव में एक जैसे दिखते थे और यहां तक कि उन्हें एक जैसा खाना भी पसंद था, लेकिन उनके बीच मां-बच्चे जैसा पारंपरिक रिश्ता नहीं था। ‘हार्पर कॉलिन्स इंडिया’ द्वारा प्रकाशित पुस्तक में मुखर्जी लिखती हैं, ‘‘मुझे शीना के स्वभाव का तभी पता चल गया था, जब वह 15 साल की थी। शुरू से ही हम दोस्तों की तरह जुड़े रहे। शीना मेरी मां को अपने माता-पिता के रूप में मानती थी क्योंकि वह मेरे माता-पिता के साथ पली-बढ़ी थी, उसने मुझे एक भाई-बहन के रूप में देखा था।’’ दोनों के बीच रिश्तों की मजबूती का जिक्र करते हुए उन्होंने अपनी किताब में कहा, ‘‘पिछले कुछ वर्षों में हमारा रिश्ता प्रगाढ़ हुआ। हमने भोजन से लेकर आभूषण और कपड़े तक सब कुछ साझा किया।’’ 

वह लिखती हैं, ‘‘मैं 21 साल की लड़की की मां बनने की चुनौतियों के बारे में नहीं जानती थी। जैसे ही मैंने शांत माता के रूप में भूमिका निभाना बंद किया और सख्त अभिभावक बनी, चीजें बदल गईं।’’ मुखर्जी का दावा है कि उन्होंने शीना के सामने कभी अपना गुस्सा जाहिर नहीं किया। मुंबई पुलिस की एक टीम ने 25 अगस्त 2015 को मुखर्जी को शीना की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। वह लिखती हैं, ‘‘और शीना का क्या? मेरे बच्चे का मैंने कथित तौर पर अपने हाथों से गला घोंट दिया था। शीना और मेरी आत्मा एक समान ही है। हमने एक जैसा ही दर्द सहा। वह तेजतर्रार, गर्मजोशी भरी, प्यारी और दयालु थी।’’ फिर चौंकाने वाला दावा करते हुए मुखर्जी लिखती हैं, ‘‘मेरी दोस्त सवीना द्वारा शीना को गुवाहाटी हवाई अड्डे पर देखे जाने के बाद अब मैं सुकून से हूं। खुद एक वकील होने के नाते, उसने तत्काल इस बारे में सोचा और हमे हवाई अड्डे से शीना की फुटेज मिल गई।’’

वह कहती हैं, ‘‘यह जानकारी सामने आने के बाद मेरे अंदर कुछ बदलाव आया। जिस व्यक्ति की हत्या का आरोप मुझ पर है वह बाहर जीवित है, जबकि मैं जेल में सड़ रही थी। वह खुलकर सामने क्यों नहीं आई? मुझे नहीं पता। मुझे यकीन है कि कुछ कारण और दबाव हैं जो उसे रोक रहे हैं।’’ मुखर्जी ने दावा किया है कि यह दूसरी बार है जब उन्हें बताया गया है कि शीना जीवित है। उन्होंने किताब में लिखा, ‘‘जब मैं जेल में थी, भायखला जेल की एक कैदी ने भी दावा किया था कि उसने शीना को कश्मीर में देखा था। वह एक महिला सरकारी अधिकारी थी। मैंने अपनी वकील सना (रईस खान) के माध्यम से, इसकी जांच सीबीआई से करने का आग्रह किया। इसका कोई असर नहीं हुआ। लेकिन जब हाल ही में सवीना ने उसे देखा, तो मैंने सोच लिया था कि हमें शीना को ढूंढ़ना होगा।’’ मुंबई की एक विशेष अदालत ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) से गुवाहाटी हवाई अड्डे के सीसीटीवी फुटेज को संरक्षित करने और कथित तौर पर शीना जैसी दिखने वाली लड़की की पहचान का पता लगाने को कहा। 

(इनपुट - भाषा)

टॅग्स :इंद्राणी मुखर्जीSheena Boraक्राइमCrime
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टबिहार में व्यक्ति और उसकी नाबालिग 'पत्नी' की हिरासत में हुई मौत, आक्रोशित भीड़ ने फूंका थाना, जानें पूरा मामला

ज़रा हटकेviral video: उबर ड्राइवर ने महिला से कहा- 'पाकिस्तान में होते तो अपहरण कर लेता', फिर क्या हुआ...देखें

क्राइम अलर्टपहले की हत्या... फिर रिश्तेदारों को भेजी लाश की फोटो, गाजियाबाद में पति ने किया पत्नी का कत्ल

क्राइम अलर्टप्रेमिका की हत्या के बाद भाग रहा था हत्यारा प्रेमी, फिर ऐसे फंसा पुलिस के जाल में...जानिए पूरा मामला

क्राइम अलर्टब्लॉग: अपराधी लंबे समय तक नहीं बचता

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: 'मैं AAP को वोट दूंगा, अरविंद केजरीवाल कांग्रेस को वोट देंगे', दिल्ली की एक चुनावी रैली में बोले राहुल गांधी

भारत'मोदी सरकार पाकिस्तान के परमाणु बमों से नहीं डरती, पीओके वापस लेंगे', झांसी में बोले अमित शाह

भारतUP Lok Sabha election 2024 Phase 5: राजनाथ, राहुल और ईरानी की प्रतिष्ठा दांव पर!, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, कैसरगंज, फैजाबाद, कौशांबी सीट पर 20 मई को पड़ेंगे वोट

भारतस्वाति मालीवाल को लेकर पूछे गए सवाल पर भड़क गए दिग्विजय सिंह, बोले- मुझे इस बारे में कोई बात नहीं करनी

भारतUP Lok Sabha Elections 2024: भाजपा को आखिर में 400 पार की आवश्‍यकता क्‍यों पड़ी, स्वाति मालीवाल को लेकर पूछे सवाल का दिग्विजय सिंह ने नहीं दिया जवाब