लाइव न्यूज़ :

Indian Railway: पूजा स्पेशल, दिल्ली से जल्द 17 जोड़ी और विशेष ट्रेन चलाने की योजना, देखिए सूची

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 09, 2020 4:43 PM

आगामी त्योहार को देखते हुए रेलवे इसे पूजा स्पेशल ट्रेन का नाम दिया है। बिहार, उत्तर प्रदेश और वेस्ट बंगाल जाने वाली ट्रेन में वेटिंग लिस्ट काफी अधिक हैं।

Open in App
ठळक मुद्देकटरा, पुणे, देहरादून, डिब्रूगढ़, भुवनेश्वर, जयपुर, अमृतसर व अन्य मार्गों पर चलेंगी। शताब्दी, दुरंतो, डबल डेकर और एसी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन शामिल हैं। भारतीय रेल त्योहारी सीजन में 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है।

नई दिल्लीःदशहरा, दिवाली और छठ सहित कई पर्व को देखते हुए रेलवे दिल्ली से जल्द 17 जोड़ी और विशेष ट्रेन चलाने जा रही है। आगामी त्योहार को देखते हुए रेलवे इसे पूजा स्पेशल ट्रेन का नाम दिया है। बिहार, उत्तर प्रदेश और वेस्ट बंगाल जाने वाली ट्रेन में वेटिंग लिस्ट काफी अधिक हैं।

यह कटरा, पुणे, देहरादून, डिब्रूगढ़, भुवनेश्वर, जयपुर, अमृतसर व अन्य मार्गों पर चलेंगी। इनमें शताब्दी, दुरंतो, डबल डेकर और एसी एक्सप्रेस जैसी ट्रेन शामिल हैं। बुधवार को इन्हें जल्द चलाने के लिए निर्देश हुए हैं। अभी हाल ही में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ वीके यादव ने कहा था कि भारतीय रेल त्योहारी सीजन में 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रही है।

रेलवे ने फिलहाल सभी सामान्य यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया

रेलवे ने फिलहाल सभी सामान्य यात्री ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 22 मार्च से रद्द हैं। रेलवे ने दिल्ली को देश के विभिन्न भागों से जोड़ने वाली 15 विशेष राजधानी ट्रेनें का संचालन 12 मई से, और एक जूने से लंबी दूरी की 100 ट्रेनों का संचालन शुरू किया। रेलवे 12 सितंबर से 80 अतिरिक्त ट्रेनें भी चला रही है।

भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यह निर्णय लिया है। दरअसल, बुधवार को रेलवे बोर्ड ने 39 जोड़ी ट्रेन चलाने के लिए अलग-अलग रेलवे मंडलों को निर्देश जारी किया है। इसमें से 17 जोड़ी ट्रेन दिल्ली मंडल की हैं।  12 नवंबर दिवाली से पहले दिल्ली से राजगीर जाने वाली ट्रेन संख्या 02824, 02302, राजेन्द्र नगर की 02310, 02394, प्रयागराज की 02424 व 02304 आदि में वेटिंग है।

जोन के महाप्रबंधकों के साथ बैठक कर निर्देश दिया

यादव ने कहा, ‘‘हमने जोन के महाप्रबंधकों के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि वे स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करें। उनसे रिपोर्ट मांगी गयी है और इसी आधार पर फैसला होगा कि त्यौहारी सीजन में कितनी विशेष ट्रेनें चलायी जाएं। फिलहाल हमारा अनुमान है कि करीब 200 ट्रेनें चलेंगी, लेकिन यह हमारा अनुमान है, संख्या और ज्यादा भी हो सकती है।’’

यादव ने कहा कि रेलवे ने राज्य सरकारों की जरुरतों और महामारी के हालात को देखते हुए यात्री सुविधाओं की रोज समीक्षा करने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक यात्री ट्रेनों की बात है, हम ट्रेनों की जरुरत, यातायात और कोविड-19 के हालात की रोज समीक्षा करेंगे। जहां भी जरूरत होगी, हम ट्रेनें चलाएंगे।’’

 

ट्रेन का नामट्रेन नंबर
दर्शन एक्सप्रेस  12493/12494
अरुणाचल एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस22411/22412
श्री शक्ति एक्सप्रेस22461/22462
हज़रत निज़ामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस12263/12264
डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (समस्तीपुर से)20503/20504
डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (बरौनी से)20505/20506 
अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस12953/12954
युवा एक्सप्रेस (बांद्रा टर्मिनस-हज़रत निज़ामुद्दीन)12247/12248
शताब्दी एक्सप्रेस (हबीबगंज-नई दिल्ली)12001/12002
कालका शताब्दी एक्सप्रेस12011/12012
देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस12017/12018
स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (नई दिल्ली-अमृतसर)12029/12030
वंदे भारत एक्सप्रेस (नई दिल्ली - श्री माता वैष्णो देवी कटरा)22439/22440
डबल डेकर एक्सप्रेस (जयपुर-दिल्ली)12985/12986
भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस22805/22806
दुरंतो एक्‍सप्रेस (भुवनेश्वर-नई दिल्ली)12281/12282
दुरंतो एक्सप्रेस (चेन्नई-दिल्ली)  12269/12270

 

दिल्ली-कटरा वंदे भारत ट्रेन सेवा जल्द की जाएगी बहाल : जितेन्द्र सिंह

केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली से कटरा जाने वाली वंदे भारत ट्रेन सेवा जल्द बहाल की जाएगी। सिंह ने बताया कि नवरात्रि से पहले जम्मू-कश्मीर में कटरा के लिए ट्रेन सेवा बहाल करने पर रेल मंत्री पीयूष गोयल के साथ चर्चा की गई।

सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘रेल मंत्री पीयूष गोयल से दिल्ली-कटरा (वैष्णो देवी) वंदे भारत एक्सप्रेस सेवा बहाल करने को लेकर चर्चा की। नवरात्रि में पवित्र स्थल जाने की योजना बना रहे देशभर के श्रद्धालुओं के लिए यह जानकारी आश्वस्त करने वाली होगी।’’ कार्मिक राज्य मंत्री सिंह जम्मू-कश्मीर की ऊधमपुर सीट से लोकसभा सांसद हैं। देश में कोरोना वायरस के कारण मार्च में रेल सेवाएं बाधित हो गई थीं, जिन्हें अब चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जा रहा है। 

टॅग्स :भारतीय रेलदिल्लीउत्तर प्रदेशपश्चिम बंगालझारखंडपीयूष गोयलजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतमतदान से एक दिन पहले कश्‍मीर में प्रवासी श्रमिक की गोली मार कर हत्‍या, पुंछ में तीन आईईडी बरामद

भारतLok Sabha Elections 2024: बिना लड़े ही मैदान से हटे गुलाम नबी आजाद, लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगें

क्राइम अलर्टदिल्ली के शकरपुर में डबल मर्डर, स्क्रूड्राइवर से भाई-बहन की हुई हत्या, जानिए

भारतLok Sabha Elections 2024: पश्चिम यूपी में पहले चरण की आठ सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, बीजेपी को इस बार सभी आठों सीटों पर मिली चुनौती

भारतJammu Kashmir Lok Sabha Election 2024: जम्मू कश्मीर में सिर्फ दो महिला उम्मीदवार लड़ रही चुनाव, जानें इनके बारे में सबकुछ

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: भाजपा ने लालू यादव की बेटी को बताया 'विदेशी बहू', रोहिणी आचार्य ने पलटवार करते हुए कहा- "मैं पहले 'बिहारी' और छपरा की 'बेटी' हूं"

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदी सरकार ने 10 सालों में बहुत काम किया, इस कारण से विपक्ष में हताश है", शिवसेना शिंदे गुट के मिलिंद देवड़ा ने कहा

भारतMaharashtra: "महाविकास अघाड़ी ने मुझे झूठे मामलों में फंसाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो फेल हो गये", डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस का विपक्ष पर बेहद संगीन आरोप

भारतLok Sabha Elections 2024: "मैं मां, माटी, मानुष के लिए खुद को समर्पित करने की शपथ लेती हूं", ममता बनर्जी ने तृणमूल का चुनावी घोषणापत्र जारी करते हुए कहा

भारतममता बनर्जी ने कहा- 'इंडिया' गठबंधन के सत्ता में आने पर एनआरसी, सीएए को रद्द कर देंगे