लाइव न्यूज़ :

भारतीय सेना को मिलीं 35 हजार AK-203 असॉल्ट राइफल्स, जानिए इसकी खासियत

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: July 5, 2024 11:47 IST

एके- 203 राइफल में 7.62x39एमएम की गोलियां लगती हैं और इसकी रेंज 800 मीटर है। इसका मतलब ये है कि अगर एके- 203 की रेंज में आ गए तो किसी भी दुश्मन का बचना मुश्किल है। ये असाल्ट राइफल एक मिनट में 700 गोलियां दाग सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय सेना को 35,000 एके-203 कलाश्निकोव असॉल्ट राइफलें मिलींएके-203 असॉल्ट राइफलें यूपी के अमेठी जिले में लगाई गई फैक्ट्री में बनाई गई हैंएके- 203 राइफल, एके सीरीज की सबसे घातक और आधुनिक राइफल है

नई दिल्ली: भारत और रूस के संयुक्त उद्यम इंडो-रूसी राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड (आईआरआरपीएल) ने भारतीय सेना को 35,000 एके-203 कलाश्निकोव असॉल्ट राइफलें सौंप दी हैं। मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत बनाई गई ये राइफल्स सेना को ताकतवर बनाएंगी।  भारत-असेंबल कलाश्निकोव एके-203 असॉल्ट राइफलें यूपी के अमेठी जिले में लगाई गई फैक्ट्री में बनाई गई हैं। 

भारत और रूस के बीच समझौते के तहत  न केवल भारत में एके-203 राइफलों का उत्पादन सुनिश्चित किया गया है बल्कि इसमें व्यापक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण भी शामिल है। अमेठी में इंडो-रूसी राइफल्स प्राइवेट लिमिटेड को 6 लाख 70 हजार राइफल बनाने का ऑर्डर मिला हुआ है। 

उत्तर प्रदेश के अमेठी में कोरवा आयुध कारखाने में उत्पादन सुविधाएं पूरी तरह से अत्याधुनिक मशीनरी और प्रौद्योगिकी से सुसज्जित हैं। यहां अब  उच्च गुणवत्ता वाली असॉल्ट राइफलों का निर्माण तेजी से जारी है। इन सुविधाओं को स्थापित करने में भारतीय और रूसी संस्थाओं के बीच सहयोग महत्वपूर्ण रहा है।

बता दें कि AK-203 असॉल्ट राइफल AK-200 श्रृंखला का एक आधुनिक संस्करण है। इसमें  7.62×39 मिमी कारतूस प्रयोग किए जाते हैं।  यह राइफल कलाश्निकोव राइफल्स के पारंपरिक खूबियों को बरकरार रखती है। इसका रखरखाव आसान है। ये राइफल  उच्च गुणवत्ता वाले मानकों को पूरा करती है और विभिन्न परिचालन स्थितियों में अपेक्षित प्रदर्शन करती है। यही कारण है इसे भारतीय सेना के लिए उपयुक्त विकल्प बनाते हैं।

एके- 203 राइफल, एके सीरीज की सबसे घातक और आधुनिक राइफल है। इसमें वे सभी खूबियां हैं जिनकी जरूरत युद्धक्षेत्र में एक सैनिक को होती है। एके- 203 का वजन केवल 3.8 किलोग्राम है और सिर्फ 705 मिमी लंबी है। छोटी और हल्की होने के कारण इसे लंबे समय तक उठाया जा सकता है और इससे जवान थकते कम हैं। 

एके- 203 राइफल में 7.62x39एमएम की गोलियां लगती हैं और इसकी रेंज 800 मीटर है। इसका मतलब ये है कि अगर एके- 203 की रेंज में आ गए तो किसी भी दुश्मन का बचना मुश्किल है। ये असाल्ट राइफल एक मिनट में 700 गोलियां दाग सकती है। एके- 203 राइफल में  30 राउंड की बॉक्स मैगजीन लगती है। इतना ही नहीं दुश्मन को दूर से ही दूरबीन से देखने के लिए इसमें आयरन साइट के साथ पिकैटिनी रेल लगी है। यही खासियत इसे और घातक बनाती है। दरअसल बाकी असॉल्ट राइफल्स में किसी खास तरह की दूरबीन ही लगाई जा सकती है लेकिन एके- 203 में दुनिया की कोई भी दूरबीन फिट की जा सकती है।

टॅग्स :AK-203भारतीय सेनाDefenseअमेठीउत्तर प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई