लाइव न्यूज़ :

भारत ने सऊदी अरब, यूएई, बहरीन, मिस्र के साथ कतर के संबंध बहाल होने की खबरों का स्वागत किया

By भाषा | Updated: January 6, 2021 22:32 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 6 जनवरी भारत ने खाड़ी सहयोग परिषद की बैठक में सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), बहरीन, मिस्र के साथ कतर के संबंध बहाल होने की खबरों का स्वागत करते हुए बुधवार को उम्मीद जतायी कि ऐसे उत्साहजनक घटनाक्रमों से क्षेत्र में शांति, प्रगति और स्थिरता को और बढ़ावा मिलेगा ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘ हम सऊदी अरब के अल-उला में हाल ही में सम्पन्न खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) की शिखर बैठक के सकारात्मक घटनाक्रमों से प्रसन्न हैं । हम क्षेत्र के देशों के बीच मेलमिलाप का स्वागत करते हैं।’’

इस बारे में मीडिया के सवालों पर प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा,‘‘भारत के जीसीसी के सभी देशों के साथ शानदार संबंध हैं और यह हमारा विस्तारित पड़ोस है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम उम्मीद करते हैं कि ऐसे उत्साहजनक घटनाक्रमों से क्षेत्र में शांति, प्रगति और स्थिरता को और बढ़ावा मिलेगा।’’

श्रीवास्तव ने कहा कि खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) के देशों के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिये भारत काम करना जारी रखेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘हम जीसीसी के साथ अपने संस्थागत संवाद और भागीदारी को बेहतर बनाने को लेकर आशान्वित हैं।’’

गौरतलब है कि सऊदी अरब ने कतर के साथ वर्षों से चले आ रहे कूटनीतिक संकट को खत्म करने की घोषणा की, जिसके बाद मंगलवार को कतर के अमीर सऊदी अरब पहुंचे थे।

कतर के अमीर अरब देशों के नेताओं के वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को अल उला पहुंचे थे ताकि कतर और चार अरब देशों के बीच संबंधों में सुधार हो सके।

सऊदी अरब, मिस्र, संयुक्त अरब अमीरात और बहरीन ने कतर पर इस्लामिक कट्टरपंथी समूहों को समर्थन देने का आरोप लगाते हुए उस पर प्रतिबंध लगा दिए थे, जिसके चलते इस छोटे से लेकिन प्रभावशाली खाड़ी देश की एकमात्र जमीनी सीमा 2017 के मध्य से अधिकतर समय बंद ही रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार1 जनवरी 2026 से होंगे 9 बड़े बदलाव, जानिए आप पर क्या होगा इसका असर

क्रिकेटIND Vs SL 3rd T20I: भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को 8 विकेट से हराकर 3-0 से जीती सीरीज, रेणुका सिंह ने गेंद तो शेफाली वर्मा ने बल्ले किया कमाल

कारोबारनए साल 2026 में लगेगा झटका, रेनो इंडिया वाहन के दाम 2, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर 2 और मर्सिडीज-बेंज इंडिया वाहनों के दाम 2 प्रतिशत तक बढ़ाएगी

क्रिकेटविजय हजारे ट्रॉफीः मुंबई, कर्नाटक, यूपी, पंजाब, दिल्ली, गोवा, जेके और मप्र की दूसरी जीत, अंक तालिका में देखिए 32 टीम का हाल

क्रिकेटIND Vs SL 3rd T20I: वर्ल्ड नंबर 1 दीप्ति शर्मा महिला T20I के शिखर पर पहुंचीं, भारत की स्टार खिलाड़ी ने बनाया दुर्लभ रिकॉर्ड

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार में कुशवाहा की आरएलएम में फूट पड़ी, 3 विधायक भाजपा के संपर्क में

भारतविदेश मंत्रालय ने ललित मोदी-माल्या वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी, प्रत्यर्पण प्रयासों को दोहराया

भारतआमची मुंबई: सुरक्षा अब शहर का नया सामाजिक बुनियादी ढांचा

भारतदीपू दास-अमृत मंडल की पीट-पीट कर हत्या, विदेश मंत्रालय ने कहा-बांग्लादेश अंतरिम सरकार कार्यकाल में 2,900 से अधिक घटना

भारतएकनाथ शिंदे के साथ भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के भाई प्रकाश?, शरद पवार को छोड़ राहुल गांधी के साथ प्रशांत जगताप