ठळक मुद्देIndia vs China Final Highlights: भारत ने चीन को 1-0 से हरायाAsian Champions Trophy पर टीम इंडिया का कब्जा
India vs China Final Highlights: गत चैम्पियन भारतीय हॉकी टीम ने मेजबान चीन को 1-0 से हराकर पांचवीं बार एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी जीती। पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम पहले तीन क्वार्टर में कोई गोल नहीं कर सकी। डिफेंडर जुगराज सिंह ने 51वें मिनट में फील्ड गोल करके टीम को जीत दिलाई। इससे पहले पाकिस्तान ने कोरिया को 5 -2 से हराकर छह टीमों की स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया।