लाइव न्यूज़ :

मणिपुर हिंसा को लेकर UN की रिपोर्ट को भारत ने बताया 'भ्रामक', कहा- "अनुचित और अनुमानों पर आधारित..."

By अंजली चौहान | Updated: September 5, 2023 13:06 IST

भारत ने संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों के एक समूह द्वारा मणिपुर में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा के कथित कृत्यों सहित "गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन और दुर्व्यवहार" की रिपोर्टों के बारे में चिंता जताने के बाद प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह भ्रामक है।

Open in App
ठळक मुद्देभारत के स्थायी मिशन ने यूएन की रिपोर्ट को किया खारिज मणिपुर मुद्दें पर यूएन के विशेषज्ञों ने तैयारी की रिपोर्ट भारत ने कहा ये भ्रामक और अनुचित रिपोर्ट है

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों द्वारा मणिपुर हिंसा पर चिंता व्यक्त करते हुए रिपोर्ट जारी की गई है। यूएन की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए भारत ने इसे भ्रामक बताया है।

भारत ने मणिपुर पर संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों की टिप्पणियों को दृढ़ता से खारिज कर दिया है। भारत ने साफ कहा, "यह रिपोर्ट अनुचित और अनुमापूर्ण और भ्रामक है और पूर्वोत्तर राज्य में स्थिति शांतिपूर्ण है।" दरअसल, संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने सोमवार 4 सितंबर को मणिपुर में मानवाधिकारों के उल्लंघन की खबरों को लेकर चिंता व्यक्त की थी। इसके बाद मानवाधिकार उच्चायुक्त के कार्यालय की विशेष प्रक्रिया शाखा को सोमवार को जारी नोट वर्बेल में, भारतीय मिशन ने रेखांकित किया कि मणिपुर में स्थिति शांतिपूर्ण और स्थिर है और भारत सरकार शांति बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। भारत सरकार देश की जनता सहित मणिपुर की जनता के मानवाधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र कार्यालय और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में भारत का मिशन ने कहा कि भारत का स्थायी मिशन इस समाचार विज्ञप्ति को पूरी तरह से खारिज करता है क्योंकि यह न केवल अनुचित, अनुमानपूर्ण और भ्रामक है, बल्कि मणिपुर की स्थिति और इसे संबोधित करने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों पर समझ की पूरी कमी को भी दर्शाता है।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञों के एक समूह द्वारा मणिपुर में यौन हिंसा, गैर-न्यायिक हत्याएं, गृह विनाश, जबरन विस्थापन, यातना और दुर्व्यवहार के कथित कृत्यों सहित "गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन और दुर्व्यवहार" की रिपोर्टों पर चिंता जताई थी। विशेषज्ञों ने कहा, "कथित हिंसा में सामूहिक बलात्कार, महिलाओं को सड़क पर नग्न घुमाना, गंभीर पिटाई के कारण मौत होना और उन्हें जिंदा या मृत जला देना शामिल है।"

विशेषज्ञों ने मई 2023 में मुख्य रूप से हिंदू मैतेई और मुख्य रूप से ईसाई कुकी जातीय समुदायों के बीच सामुदायिक संघर्ष के नवीनतम दौर के बाद मणिपुर में गंभीर मानवीय स्थिति के मद्देनजर "अपर्याप्त मानवीय प्रतिक्रिया" की ओर भी इशारा किया।

एसपीएमएच को भारत ने दी नसीहत 

विशेष प्रक्रिया अधिदेश धारकों (एसपीएमएच) द्वारा 'भारत: मणिपुर में निरंतर दुर्व्यवहार से चिंतित संयुक्त राष्ट्र विशेषज्ञ' शीर्षक से जारी समाचार विज्ञप्ति जारी की गई थी। इस पर भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए एसपीएमएच को सलाह दी कि वह अपनी रिपोर्ट को तथ्यों के आधार पर बनाए। भविष्य के लिए आशा है कि वह ऐसा नहीं करेंगे।

भारत के स्थायी मिशन ने निराशा और आश्चर्य व्यक्त किया कि एसपीएमएच ने 60 की प्रतीक्षा किए बिना प्रेस विज्ञप्ति जारी करने का फैसला किया।

29 अगस्त, 2023 को इसी विषय पर जारी एक संयुक्त संचार का जवाब देने के लिए भारत सरकार के लिए कुछ दिनों की अवधि। भारतीय मिशन ने आशा कि की भविष्य में ऐसा नहीं होगा और एसपीएमएच तथ्यों के आधार पर अपने मूल्यांकन में अधिक उद्देश्यपूर्ण होगा। 

भारतीय मिशन ने दोहराया कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जिसमें कानून के शासन और हमारे लोगों के मानवाधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी रक्षा करने की स्थायी प्रतिबद्धता है।

भारतीय कानून प्रवर्तन प्राधिकरण और सुरक्षा बल कानूनी निश्चितता, आवश्यकता, आनुपातिकता और गैर-भेदभाव के सिद्धांतों के अनुसार कानून-व्यवस्था की स्थितियों से सख्ती से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

टॅग्स :मणिपुरUNभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई