लाइव न्यूज़ :

भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए फिर शुरू की वीजा सर्विस, आज से कर सकेंगे अप्लाई

By अंजली चौहान | Updated: October 26, 2023 07:21 IST

उच्चायोग ने कहा, प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा के लिए सेवाएं फिर से शुरू होंगी।

Open in App

नई दिल्ली: कनाडा और भारत के बीच उपजे तनाव के कारण दोनों देशों के रिश्तों में आई खटास अब कम होने लगी है। भारत सरकार ने एक बार फिर से कनाडा के लिए अपनी वीजा सर्विस शुरू कर दी है। उच्चायोग ने कहा, प्रवेश वीजा, बिजनेस वीजा, मेडिकल वीजा और कॉन्फ्रेंस वीजा के लिए सेवाएं फिर से शुरू होंगी।

उच्चायोग के मीडिया बयान में कहा गया है, "स्थिति के निरंतर मूल्यांकन के आधार पर आगे के निर्णय, जैसा उचित होगा, सूचित किया जाएगा।"

ओटावा स्थित भारतीय उच्चायोग ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट किया है जिसमें इस संबंध में जानकारी दी गई है। इसमें 26 अक्टूबर से वीजा सर्विस शुरू होने की बात कही गई है। 

दरअसल, कनाडा में खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया था जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव फैल गया था। ऐसे में भारत सरकार ने वीजा सेवाओं को सितंबर के अंत में निलंबित कर दिया गया था। अधिकारियों का कहना था कि भारत ने कनाडा में वीजा जारी करना बंद कर दिया क्योंकि अब हमारे राजनयिकों के लिए काम पर जाकर वीजा जारी करना सुरक्षित नहीं रह गया है।

इससे पहले, रविवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अगर भारत कनाडा में भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा में प्रगति देखता है तो कनाडा के लिए वीजा सेवाएं फिर से शुरू हो सकती हैं। इसने निलंबन के लिए सुरक्षा और संरक्षा संबंधी विचारों को जिम्मेदार ठहराया था। जयशंकर ने  कहा, "अगर हम कनाडा में अपने राजनयिकों की सुरक्षा में प्रगति देखते हैं, तो हम वहां वीजा जारी करना फिर से शुरू करना चाहेंगे।"

बता दें कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के यह कहने के बाद कि उनके पास खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों की संभावित संलिप्तता के बारे में विश्वसनीय आरोप हैं भारत ने सितंबर में कनाडाई लोगों के लिए नए वीजा जारी करना निलंबित कर दिया था।

ट्रूडो ने दावा किया कि उनके देश के राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के पास यह मानने के कारण हैं कि भारत सरकार के एजेंटों ने हत्या को अंजाम दिया। कनाडा द्वारा किए गए दावों का जवाब देते हुए भारत ने उन्हें बेतुका और प्रेरित बताया।

एक आधिकारिक बयान में, विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा, "हमने कनाडाई प्रधानमंत्री के बयान को उनकी संसद में देखा है और उनके विदेश मंत्री के बयान को भी खारिज कर दिया है।"

टॅग्स :भारतकनाडा
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई