नयी दिल्ली, 24 जुलाई भारत ने शनिवार को इंडोनेशिया को 300 ऑक्सीजन सांद्रक और सौ मीट्रिक टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की आपूर्ति की जिससे कोरोना वायरस जनित महामारी से लड़ने में सहायता मिलेगी।
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना का एक पोत यह सामग्री लेकर इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंचा। खबरों के मुताबिक पिछले कुछ सप्ताह से इंडोनेशिया में वायरस के डेल्टा प्रकार के मामलों में वृद्धि हो रही है।
भारतीय नौसेना की ओर से कहा गया, “इंडोनेशिया को महामारी से लड़ने में सहायता देने के लिए पोत ने पांच क्रायोजेनिक कंटेनरों में 100 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन और 300 सांद्रक पहुंचाया।” नौसेना ने कहा कि भारतीय नौसैनिक पोत ऐरावत ने यह सामग्री पहुंचाई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।