लाइव न्यूज़ :

India- Bangladesh: बांग्लादेश के बॉर्डर गार्ड्स ने बीएसएफ को सीमा पर बाड़ लगाने से रोका, दोनों तरफ गश्त बढ़ी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 24, 2024 10:32 IST

India- Bangladesh: बाड़ लगाने से रोके जाने के मामले में स्थिति शांतिपूर्ण रही लेकिन काम रोक दिया गया है। इस अक्टूबर में दिल्ली में दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशकों की आगामी बैठक में चर्चा होने तक निर्माण रोक दिया गया है।

Open in App
ठळक मुद्देबॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को बाड़ बनाने से रोक दियाये घटना गुरुवार, 22 अगस्त की शाम की हैकमांडेंट के बीच हुई फ्लैग मीटिंग के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला

India- Bangladesh: शेख हसीना के बांग्लादेश की सत्ता से हटने का असर अब भारत-बांग्लादेश सीमा पर भी दिखने लगा है। पहले जहां छोटे-मोटे मामले दोनों देशों के कमांडरों की बातचीत से सुलझा लिए जाते थे वहीं अब टकराव होने लगा है। हाल ही में बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) ने भारतीयसीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को भारत-बांग्लादेश सीमा के पास मवेशी बाड़ बनाने से रोक दिया। ये घटना गुरुवार, 22 अगस्त की शाम की है।

इस घटना के बाद बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण रिश्ते और बढ़ गए हैं। हालांकि बाड़ लगाने से रोके जाने के मामले में स्थिति शांतिपूर्ण रही लेकिन काम रोक दिया गया है।  इस अक्टूबर में दिल्ली में दोनों देशों के सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशकों की आगामी बैठक में चर्चा होने तक निर्माण रोक दिया गया है। 

टाइम्स नाऊ की रिपोर्ट के अनुसार बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह बाड़ सीमा पर लगाई गई बाड़ नहीं थी, बल्कि इसका उद्देश्य मवेशियों को सीमा पार जाने से रोकना था, जिससे अक्सर दोनों तरफ के ग्रामीणों के बीच विवाद होता है। अधिकारी ने कहा कि बाड़ का निर्माण दोनों देशों के बीच 2012 के समझौते के अनुसार था।

बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी)  बीएसएफ बटालियन कमांडेंट के बीच हुई फ्लैग मीटिंग के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। इसके चलते सीमा के दोनों तरफ गश्त बढ़ गई है। सीमा सुरक्षा बलों के प्रमुख 4,096.7 किलोमीटर लंबी भारत-बांग्लादेश सीमा पर मुद्दों को लेकर साल में दो बार मिलते हैं। उनकी आखिरी मुलाकात 5 मार्च को बांग्लादेश में हुई थी। हालाँकि अगली बैठक अक्टूबर की शुरुआत में दिल्ली में होने वाली है, लेकिन बीजीबी ने अभी तक तारीख की पुष्टि नहीं की है।

 5 अगस्त को बांग्लादेश की अवामी लीग सरकार के पतन के बाद सीमा अस्थिर हो गई है। इसके बाद से ही सीमा पर तनाव में वृद्धि देखी जा रही है। हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद शेख हसीना भाग कर भारत में शरण लिए हुए हैं। नोबेल पुरस्कार विजेता और माइक्रोफाइनेंस बिजनेसमैन मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व में एक अंतरिम सरकार ने कार्यभार संभाला है।

टॅग्स :बांग्लादेशसीमा सुरक्षा बलभारतArmy
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई