नई दिल्ली: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार और सोमवार को भारत के 16 राज्य व यूटी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इन इलाकों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और आंधी आने की संभावना जताई है। आईएमडी ने रविवार को दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। वहीं मुंबई के कई इलाकों में आज भी लगातार दूसरे दिन हल्की बारिश हुई है।
विभाग के अनुसार जिन राज्य व यूटी के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है उनमें केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, सिक्किम, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से शामिल हैं।
इन इलाकों में मई में चल सकती है लू-आईएमडी
आईएमडी के अनुसार, बिहार, झारखंड और ओडिशा समेत पूर्वी भारत के कई हिस्सों में मई में तापमान सामान्य से अधिक रहने और कुछ दिन लू चलने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान विभाग ने मई के लिए तापमान और बारिश संबंधी मासिक पूर्वानुमान के तहत बताया कि पश्चिमोत्तर और पश्चिम-मध्य भारत के कुछ हिस्सों में रात में मौसम गर्म रहने और दिन में सामान्य से कम तापमान रहने की भी संभावना है।
मई में यहां हल्की से तेज हो सकती है बारिश- मौसम विभाग
इससे पहले विभाग ने बताया है कि मई में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित देश के पश्चिमोत्तर और पश्चिम-मध्य हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा, पूर्वोत्तर क्षेत्र, केरल, आंध्र प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है।
आईएमडी के अनुसार, मई में 61.4 मिलीमीटर की लंबी अवधि के औसत (एलएपी) की 91-109 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है।
भाषा इनपुट के साथ