इमरान खान बोले- पीएम मोदी को बता दूं कि अगर हिंदू वोट के लिए पाक पर कोई कार्रवाई की तो यह आखिरी गलती होगी

By भाषा | Published: February 6, 2020 10:47 PM2020-02-06T22:47:04+5:302020-02-06T22:47:04+5:30

सरकारी पाकिस्तान रेडियो की खबर के मुताबिक खान ने कहा, ‘‘20 करोड़ से अधिक पाकिस्तानी और सेना भारत को कड़ा सबक सिखाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपको को यह भ्रम है कि अपने हिंदू मतदाताओं का समर्थन मजबूत करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं, तो बता दूं कि यह आखिरी गलती होगी जो आप करोगे।’’

If PM Modi takes any action on Pakistan for Hindu votes, it will be last mistake: Imran Khan | इमरान खान बोले- पीएम मोदी को बता दूं कि अगर हिंदू वोट के लिए पाक पर कोई कार्रवाई की तो यह आखिरी गलती होगी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान। (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को भारत के खिलाफ नये सिरे से बयानबाजी करते हुए कहा कि अगर नयी दिल्ली ने कोई हिमाकत की तो उनके देश की सेना भारत को कड़ा सबक सिखाएगी। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मीरपुर में ‘‘कश्मीर एकजुटता दिवस’’ के मौके पर रैली को संबोधित करते हुए खान ने भारतीय नेतृत्व को हमले की धमकी देने से बचने को कहा।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने गुरुवार को भारत के खिलाफ नये सिरे से बयानबाजी करते हुए कहा कि अगर नयी दिल्ली ने कोई हिमाकत की तो उनके देश की सेना भारत को कड़ा सबक सिखाएगी। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के मीरपुर में ‘‘कश्मीर एकजुटता दिवस’’ के मौके पर रैली को संबोधित करते हुए खान ने भारतीय नेतृत्व को हमले की धमकी देने से बचने को कहा।

खान ने जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को निरस्त करने के फैसले का संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘नरेंद्र मोदी, जो आपने और भारतीय सेना प्रमुख ने इस देश को लेकर बयान दिया है... यह आप दोनों को मेरा जवाब है।’’

सरकारी पाकिस्तान रेडियो की खबर के मुताबिक खान ने कहा, ‘‘20 करोड़ से अधिक पाकिस्तानी और सेना भारत को कड़ा सबक सिखाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपको को यह भ्रम है कि अपने हिंदू मतदाताओं का समर्थन मजबूत करने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी कार्रवाई कर सकते हैं, तो बता दूं कि यह आखिरी गलती होगी जो आप करोगे।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले महीने नेशनल कैडट कोर (एनसीसी) के कार्यक्रम में कहा था कि पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए भारतीय सेना को हफ्ता दस दिन का समय लगेगा और इसी बयान के संदर्भ में खान ने यह बयान दिया।

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी) सोचा कि वह कश्मीर मुद्दे को खत्म कर देंगे लेकिन जिस तरह से इस मुद्दे का अंतरराष्ट्रीयकरण हुआ जिस तरह से इस पर चर्चा हो रही है वह पहले कभी नहीं हुई।’’ इस बीच, पाकिस्तान के विदेश विभाग की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने गुरुवार को कहा कि कश्मीर पाकिस्तान की विदेश नीति का मुख्य मुद्दा है। 

Web Title: If PM Modi takes any action on Pakistan for Hindu votes, it will be last mistake: Imran Khan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे