हैदराबाद में महिला पशु डॉक्टर से गैंगरेप और उसकी हत्या के चारों आरोपियों को पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने को लेकर आज तेलंगानाहाई कोर्ट सुनवाई करेगा। वहीं, इस मामले में तेलंगाना सरकार ने पुलिस एनकाउंटर की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। एसआईटी का नेतृत्व राचकोंडा के पुलिस आयुक्त महेश एम भागवत करेंगे।
इससे पहले तेलंगाना उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को सरकार को निर्देश दिया था कि वह चारों आरोपियों के शवों को नौ दिसंबर की रात आठ बजे तक सुरक्षित रखे। अदालत सोमवार को मामले की सुनवाई करेगी।
इधर, चारों आरोपियों के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने की घटना की जांच कर रही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की एक टीम ने रविवार को उनके परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए। एनएचआरसी की जांच समिति ने मृतका के निकट परिजन को भी सुना।
चारों आरोपियों को 29 नवंबर को 25 वर्षीय पशु चिकित्सक से बलात्कार करने और उसकी हत्या करने और बाद में उसके शव को जलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।