लाइव न्यूज़ :

Howdy Modi: पीएम नरेंद्र मोदी के साथ डोनाल्ड ट्रंप क्यों साझा करेंगे मंच, ये हैं असल वजहें!

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: September 22, 2019 18:04 IST

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का 'हाउडी मोदी' रोड शो मंच साझा करने का भी कार्यक्रम है। इसके पीछे कई कयास लग रहे हैं लेकिन ट्रंप का पीएम मोदी के कार्यक्रम में आना महज इत्तेफाक नहीं है, बल्कि ये कुछ वजहें हो सकती हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका के ह्यूस्टन में 'हाउडी मोदी' रोड शो में पीएम नरेंद्र मोदी से साथ डोनाल्ड ट्रंप का मंच साझा करना महज इत्तेफाक नहीं है।अमेरिका में अगली पारी की संभावना देख रहे ट्रंप को नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा कर कई फायदे हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी की हफ्तेभर की यात्रा पर हैं और रविवार उनके कार्यक्रम का खास दिन है। माना जा रहा है कि अमेरिका के इतिहास में पोप के अलावा पहली बार किसी विदेशी नेता की यह सबसे बड़ी जनसभा है। कार्यक्रम के मुताबिक अमेरिका के टेक्सास के ह्यूस्टन शहर में 'हाउडी मोदी' के नाम से रोड है। मजे की बात यह भी है पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंच साझा करेंगे।

सूत्रों की मानें तो ट्रंप भारतीय अमेरिकी समुदाय को करीब आधा घंटा संबोधित भी करेंगे। आखिर क्या वजह है कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति ने भारतीय प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में इतनी दिलचस्पी ली? असल कारण खोजें तो दो मुख्य बातें सामने आती है। पहली कि अमेरिकी सियासी समीकरण साधने के लिए ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेने का फैसला किया और दूसरी वजह चीन के साथ व्यापार युद्ध में हुए नुकसान की भरपाई करना हो सकता है। 

पिछले कार्यक्रमों के मुताबिक, पीएम मोदी विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। ऐसे में पीएम मोदी के कार्यक्रम में हिस्सा लेकर डोनाल्ड ट्रंप न सिर्फ भारतीय अमेरिकी लोगों से रूबरू होंगे, बल्कि अगले वर्ष होने वाले चुनाव के लिए यह मुलाकात अपने लिए वोटों में तब्दील करने की संभावना भी रखेंगे। माना जा रहा है कि ट्रंप को इस कार्यक्रम से मतदाताओं का ध्यान खींचने की मनोवैज्ञानिक बढ़त मिलेगी। 

भारत दुनियाभर के सबसे बड़े बाजारों में से एक हैं और अमेरिकी कंपनियों और उत्पादों के लिए यह मायने रखता है। इस कार्यक्रम में शामिल होकर ट्रंप भारतीय प्रधानमंत्री के साथ न सिर्फ रिश्ता मजबूत करेंगे, बल्कि चीन के साथ हुए ट्रेड वॉर की तपिश को भारत के साथ व्यापारिक कूटनीतिक कदम उठाकर ठंडा कर सकेंगे।

'मोदी हाउडी' कार्यक्रम के लिए टेक्सास ही क्यों चुना गया?

भारतीय अमेरिकी लोगों की बड़ी आबादी टेक्सास में रहती है। टेक्सास में सबसे ज्यादा भारतीय अमेरिकी वाले शीर्ष दस शहरों की सूचि में ह्यूस्टन और डलास फोर्ट का नाम है। 

इससे पहले भी पीएम मोदी अमेरिका के न्यूयॉर्क, सैन जोस और वॉशिंगटन डीसी जैसे शहरों में भारतीय अमेरिकी लोगों के बीच अपनी लोकप्रियता का जलवा बिखेर चुके हैं। ये तीनों शहर भारतीय अमेरिकी आबादी के हिसाब से क्रमश: 1, 4 और पांचवें नंबर पर बताए जाते हैं। 

'2016 पोस्ट इलेक्शन नेशनल एशियन अमेरिकन सर्वेक्षण' के मुताबिक, पिछले राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय अमेरिकी समुदाय ने ट्रंप के मुकाबले हिलेरी क्लिंटन को ज्यादा वोट दिए थे। मोदी के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेकर ट्रंप भारतीय अमेरिकी वोटरों का रुझान अपनी ओर खींचकर एकबार फिर से राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ना चाहेंगे।

पी रिसर्च सेंटर की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2016 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में 77 फीसदी भारतीय अमेरिकी समुदाय ने हिलेरी क्लिंटन, जबकि 16 फीसदी ने ट्रंप और  सात प्रतिशत ने अन्य नेताओं को वोट दिए थे। एशियाई देशों के अमेरिकी लोगों के लिहाज से भी ट्रंप के हिस्से हिलेरी से कम वोट आए थे।  

'हाउडी मोदी' कार्यक्रम में ट्रंप के शामिल होने के पीछे एक वजह यह भी

इसके अलावा भी ट्रंप के इस कार्यक्रम में शामिल होने के पीछे कारण है। ह्यूटन में अमेरिकी अंतरिक्ष संस्थान नासा का इंटीग्रेटेड मिशन कंट्रोल सेंटर है, जिसे जॉनसन स्पेस सेंटर के नाम से जाना जाता है। यह सेंटर अमेरिका के मानव वाले अंतरिक्ष कार्यक्रमों का फ्लाइट कंट्रोल रखता है। इसका मतलब है कि नासा के चंद्र मिशन अपोलो 13 का ह्यूस्टन से सीधा संबंध है। शहर के अपोलो मिशन से जुड़े होने कारण यह ट्रंप के सियासी समीकरण के लिए भी मायने रखता है।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीडोनाल्ड ट्रंपअमेरिकामोदीमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर