जलगांव (महाराष्ट्र): उत्तर प्रदेश के मु्ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को महाराष्ट्र के जलगांव पहुंचे। जहां उन्होंने अखिल भारतीय हिंदू गोर, बंजारा व लबाना-नायकडा समाज के महाकुंभ में हिस्सा लिया। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूपी सीएम ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का जिक्र किया। सीएम ने कहा कि 500 वर्षों में कितने संघर्ष हुए कितने हिंदूओं ने बलिदान दिया लेकिन आज जब देश में भारत की सोच वाली सरकार आई तो अयोध्या में राम लला के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य हो रहा है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में बंजारा महाकुंभ मेला में एक प्रस्ताव के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर 'धर्मांतरण नहीं कानून' की मांग को लेकर एक संकल्प पारित किया गया है। इस महाकुंभ का आयोजन पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के समर्थन से हुआ है। 25 जनवरी से चल रहा ये महाकुंभ 30 जनवरी यानी आज खत्म हो रहा है।