शिमला, 13 मईः हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के सनोरा के निकट एक दर्दनाक बस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हुए हैं। हादसा उस वक्त हुआ जब यात्रियों से भरी निजी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। घटनास्थल पर प्रशासन ने पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं।
हादसे के समय बस मानवा से सोलन जा रही थी। ज्यादातर घायलों को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिरमौर के डिप्टी कमिश्नर ललित जैन के मुताबिक, बचाव कार्य पूरा हो गया है। हादसे के ज्यादातर पीड़ित राजगढ़ इलाके के रहने वाले हैं। फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है। चश्मदीदों ने बताया कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई बस से पीड़ितों को निकालने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें