लाइव न्यूज़ :

Shimla Masjid Case: सुन्नी में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, कुल्लू-मनाली में बाजार बंद; शिमला मस्जिद विरोध की आग में जल रहा हिमाचल

By अंजली चौहान | Updated: September 14, 2024 12:22 IST

Shimla Masjid Case: शिमला की संजौली मस्जिद विवाद पर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदर्शनकारियों ने 'हनुमान चालीसा' का पाठ किया

Open in App

Shimla Masjid Case: पहाड़ों की गोद में बसा खूबसूरत राज्य हिमाचल प्रदेश इस समय विरोध प्रदर्शन की आग में जल रहा है। शिमला और मंडी में स्थित मस्जिदों के विरोध के कारण पूरे राज्य में स्थिति बेकाबू होती जा रही है। शनिवार, 14 सितंबर को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, मनाली और सुन्नी शहर में विरोध प्रदर्शन और बंद का आह्वान किया गया है। विरोध प्रदर्शन  को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। 

गौरतलब है कि सुन्नी शहर में बाजार बंद रहे क्योंकि सुन्नी व्यापार मंडल ने संजौली मस्जिद विवाद पर 'बंद' का आह्वान किया है। सुन्नी व्यापार मंडल के सदस्य संजौली मस्जिद पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए सुन्नी शहर के बाजार में एकत्र हुए। इस दौरान पुलिस बल तैनात है।

वहीं, शिमला की संजौली मस्जिद विवाद पर कुल्लू में भी व्यापार मंडल के 'बंद' के आह्वान के कारण बाजार बंद रहे। साथ ही मनाली के बाजार भी शनिवार सुबह से बंद किए गए हैं। शहर की मार्केट में सिर्फ पुलिस बल नजर आ रहा है और सारी दुकाने बंद है। 

हिमाचल के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन  शुरू हो चुका है। कुल्लू में बड़ी संख्या में जाम हुए प्रदर्शनकारी सड़क पर बैठ गए हैं जिन्होंने  'हनुमान चालीसा' का पाठ किया है। वहीं, मनाली मॉल रोड के आसपास की दुकानें फिलहाल बंद हैं।

यह आदेश हिंदू समूहों द्वारा मंडी में शहर में एक मस्जिद के अनधिकृत हिस्से को गिराए जाने की मांग को लेकर विरोध मार्च निकालने और जबरन मस्जिद की ओर बढ़ने की कोशिश करने के एक दिन बाद आया है। 

पुलिस ने संजौली में एक मस्जिद के अनधिकृत हिस्से को गिराने के लिए शिमला में विरोध प्रदर्शन को भड़काने वाले लोगों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड एकत्र किए हैं। 

बुधवार को, पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करने और पानी की बौछारों का इस्तेमाल करने के बाद छह पुलिसकर्मी और चार प्रदर्शनकारी घायल हो गए, जब वे बैरिकेड तोड़कर मस्जिद के आसपास पहुंच गए।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू ने राज्य के लोगों से शांति और भाईचारा बनाए रखने की अपील की। सुखू ने कहा, “मैं सभी से शांति बनाए रखने और भड़काऊ बयान न देने की अपील करता हूं। किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। हम सभी का सम्मान करते हैं।"

शिमला में सर्वदलीय बैठक के बाद सुखू ने कहा कि हिमाचल की धरती सभी धर्मों का सम्मान करती है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गुरुवार को मंडी में मस्जिद के एक हिस्से को यह कहते हुए गिरा दिया था कि यह दीवार सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर रही थी। मंडी में विरोध प्रदर्शन शिमला में हिंदू समूहों के आह्वान पर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों के सुरक्षाकर्मियों से भिड़ने के दो दिन बाद हुआ, जो संजौली इलाके में मस्जिद के अवैध हिस्से को गिराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। संजौली मस्जिद में विवादित ढांचे के खिलाफ हिंदू समूहों के विरोध प्रदर्शन ने पिछले हफ्ते से शिमला को गर्म रखा।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुक्रवार को कहा कि हिंदुओं की एकता ने हिमाचल प्रदेश में संजौली मस्जिद मामले में मुस्लिम कल्याण समिति को झुकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने नैनी इलाके में ‘शिल्पग्राम’ का उद्घाटन करने के बाद यहां पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही।

टॅग्स :शिमलाहिमाचल प्रदेशहिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्रीवायरल वीडियो
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतHyderabad RGI Airport: चेक-इन सिस्टम में गड़बड़ी, कई उड़ानों में देरी; यात्रियों में अफरा-तफरी

ज़रा हटकेक्या पलाश मुच्छल पहुंचे प्रेमानंद महाराज की शरण में?, देखें वायरल फोटो

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें