Hemant Soren Arrest: जमीन घोटाले के मामले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को एक दिन के लिए अपनी रात जेल में गुजारनी होगी। इधर, सोरेन के जेल में जाने के बाद झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन राजभवन में राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन के लिए पहुंचे। दावा किया जा रहा है कि उन्होंने राज्यपाल को अपने समर्थन में विधायकों की वीडियो भी दिखाई।
बताते चले कि भ्रष्ट्राचार के मामले में ईडी ने यूं तो 10 दिनों की रिमांड हेमंत सोरेन की मांगी थी। लेकिन, फिलहाल, एक दिन की रिमांड मिली है। हेमंत को होटवार जेल में भेजा गया है। उन्हें वहां अपर डिवीजन सेल में रखा जाएगा।
राज्यपाल को 43 विधायकों का समर्थन विडियो दिखाया
झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि हमने 43 विधायकों के समर्थन का वीडियो दिखाया है। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से हमने मांग की है कि सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। उन्होंने कि राज्यपाल ने भरोसा दिलाया है कि प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी।
झारखंड में कितने के पास कितने विधायक
झारखंड विधानसभा में कुल 81 विधानसा सीट है। यहां सरकार बनाने के लिए 41 का बहुमत आंकड़ा है। यहां पर बीते विधानसभा चुनावों में किसी एक पार्टी को बहुमत नहीं मिला। यहां पर जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी की गठबंधन वाली सरकार है। हेमंत की पार्टी के पास 29 कांग्रेस के 17 आरजेडी की एक सीट है। कुल मिलाकर इनके पास 48 विधायक हैं।
वहीं दूसरी ओर एनडीए के पास 32 विधायक हैं। जिसमें बीजेपी के 26, एजेएसयू के 3, एनसीपी(एपी) का एक और 2 निर्दलीय विधायक हैं। अगर यहां पर बीजेपी को सरकार बनाना है तो उसे दूसरे दलों से 9 विधायक को तोड़ना होगा।