लाइव न्यूज़ :

दोपहर दो बजे तक के समाचार: सबरीमाला मामले में 6 फरवरी को अगली सुनवाई, महिलाओं ने भाजपा नेताओं के घृणा वाले भाषण पर मोदी को पत्र लिखा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 3, 2020 15:12 IST

धर्मों में महिलाओं के खिलाफ भेदभाव से जुड़े सवाल तैयार करेगा न्यायालय नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने विभिन्न धर्मों में महिलाओं के खिलाफ भेदभाव के मामले से निपटने के संबंध में उन सवालों को तैयार करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू की जिस पर उसे चर्चा करनी है।

Open in App
ठळक मुद्देभारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का तीसरा मामला केरल में सामने आया है। फर्रूखाबाद बच्ची फर्रूखाबाद बंधक प्रकरण में मारे गये आरोपियों की बेटी को आईपीएस बनायेंगे आईजी ।

सोमवार को दोपहर दो बजे तक ‘भाषा’ से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार है:-

 न्यायालय सबरीमला सबरीमला मामला : धर्मों में महिलाओं के खिलाफ भेदभाव से जुड़े सवाल तैयार करेगा न्यायालय नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने विभिन्न धर्मों में महिलाओं के खिलाफ भेदभाव के मामले से निपटने के संबंध में उन सवालों को तैयार करने की प्रक्रिया सोमवार को शुरू की जिस पर उसे चर्चा करनी है। इसमें केरल के सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश से जुड़ा मामला भी शामिल है।

मोदी महिला समूह पत्र महिला समूहों ने प्रधानमंत्री को पत्र लिख भाजपा नेताओं पर घृणा भाषण देने का लगाया आरोप नयी दिल्ली, महिला अधिकार समूहों और करीब 175 कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सोमवार को खुला पत्र लिखकर भाजपा नेताओं पर दिल्ली चुनाव प्रचार के दौरान घृणा भाषण देने और ‘‘ बलात्कार के भय को अभियान संदेश’’ के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।

कोरोना वायरस केरल भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण का तीसरा मामला केरल में : स्वास्थ्य मंत्रालय नयी दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के तीसरे मामले की पुष्टि हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हाल ही में चीन से केरल लौटा यह व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित है। वि1 कोरोना वायरस चीन मृतक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 361 हुई, 17,205 मामलों की पुष्टि बीजिंग, चीन में कोरोना वायरस के कारण 57 और लोगों की मौत हो जाने के साथ ही इस विषाणु की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 361 हो गई है।

कोरोना वायरस पाक चीन विमान पाकिस्तान ने कोरोना वायरस प्रभावित चीन से आने वाले विमानों को दिखाई हरी झंडी इस्लामाबाद, पाकिस्तान ने कोरोना वायरस प्रभावित चीन से आने वाले विमानों को सोमवार को हरी झंडी दिखा दी।

 अदालत चुनाव नामांकन खारिज किए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर अदालत ने ईसी, केंद्र से मांगा जवाब नयी दिल्ली, दिल्ली उच्च न्यायालय ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में 11 निर्दलीय उम्मीदवारों के नामांकन खारिज किए जाने के खिलाफ दायर उनकी याचिका पर निर्वाचन आयोग (ईसी) और केंद्र से अपना जवाब देने को कहा है।

 फर्रूखाबाद बच्ची फर्रूखाबाद बंधक प्रकरण में मारे गये आरोपियों की बेटी को आईपीएस बनायेंगे आईजी अग्रवाल लखनऊ, फर्रूखाबाद में बच्चों को बंधक बनाने वाले आरोपी पति-पत्नी सुभाष बाथम और रूबी की एक साल की अनाथ बच्ची की शिक्षा का पूरा खर्च उठाने और उसे अपनी ही तरह आईपीएस अधिकारी बनाने की बात कानपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने कही है।

पीएमआई विनिर्माण मांग में सुधार से जनवरी में देश की विनिर्माण गतिविधियां आठ साल के उच्च स्तर पर नयी दिल्ली, बाजार मांग में सुधार का असर दिखना शुरू हो गया है। सोमवार को जारी एक मासिक सर्वेक्षण के अनुसार जनवरी में देश की विनिर्माण गतिविधियां आठ साल में सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गयी हैं। इससे उत्पादन और रोजगार गतिविधियों में भी बेहतरी दिख रही है।

लघु बचत चक्रवर्ती लघु बचत ब्याज दरों में अगली तिमाही में संशोधन संभव : अतनु चक्रवर्ती नयी दिल्ली, आर्थिक मामलों के सचिव अतनु चक्रवर्ती ने अगली तिमाही में लघु बचत ब्याज दरों में संशोधन के संकेत दिए हैं। उनका कहना है कि इसे बाजार दरों के अनुरूप संतुलित बनाया जा सकता है। इससे नीतिगत दरों के लाभ को तेजी से आम लोगों तक पहुंचाने में मदद मिलने की संभावना है।

अंडर 19 संभावना अंडर 19 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान से पोटचेफ्स्ट्रूम (दक्षिण अफ्रीका), चार बार की चैम्पियन भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलेगी तो उसका लक्ष्य लगातार तीसरे फाइनल में प्रवेश का होगा । खेल9 खेल हाकी भारत टीम बेल्जियम के खिलाफ भारत के कप्तान होंगे मनप्रीत, राजकुमार पाल नया चेहरा नयी दिल्ली, दुनिया की नंबर एक टीम बेल्जियम के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग के मुकाबलों में मनप्रीत सिंह भारतीय टीम के कप्तान होंगे जबकि 24 सदस्यीय टीम में एकमात्र नया चेहरा राजकुमार पाल है ।

 

टॅग्स :सबरीमाला मंदिरउत्तर प्रदेशदिल्ली विधान सभा चुनाव 2020
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई