लाइव न्यूज़ :

Haryana Election 2024: अनिल विज के बयान पर कांग्रेस ने ली चुटकी, चुनाव में नहीं मिलेंगी 10 से ज्यादा सीटें

By आकाश चौरसिया | Updated: September 16, 2024 12:51 IST

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बीच पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा था कि अभी तक पार्टी से कुछ नहीं मांगा, लेकिन आज मांग रहा हूं कि चुनाव में अगर जीत होती है तो उन्हें सीएम बनाया जाए। अब कांग्रेस ने उनके बयान पर चुटकी ली है।

Open in App
ठळक मुद्देHaryana Election 2024: अनिल विज के बयान पर कांग्रेस ने किया कमेंटHaryana Assembly Election 2024: आगामी विधानसभा चुनावों में नहीं मिलेंगी 10 सीटेंHaryana Election 2024: फिलहाल, अभी चुनाव होने जा रहे हैं

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा चुनाव के बीच अंबाला से विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने भाजपा हाईकमान से बीते रविवार को अपील की थी कि वरिष्ठता के हिसाब से उन्हें आगामी चुनावी में जीत के बाद सीएम बनाया जाए। हालांकि, अभी तक पार्टी का जो रुख रहा है, उसके हिसाब से भी अगर पार्टी जीतती है तो मौजूदा सीएम नायब सिंह सैनी मुख्यमंत्री बनेंगे। अब कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा है कि इस चुनाव में भाजपा 10 सीट से ज्यादा पर जीत नहीं जीत सकती है। 

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बीच पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि अभी तक पार्टी से कुछ नहीं मांगा, लेकिन आज मांग रहा हूं। कहा कि वो वरिष्ठता के लिहाज से काफी सीनियर हैं और करीब 6 बार चुनाव जीत चुके हैं और इस बात 7वीं बार चुनाव अंबाला विधानसभा से लड़ रहे हैं। उन्होंने अब आगामी चुनाव में अगर पार्टी जीतकर आती है तो उन्हें सीएम बनाया जाए, ये प्रदेश की आवाज के साथ-साथ अंबाला की आवाज है। 

हालांकि, उनका बयान ऐसे समय में आया है, जब पार्टी पूरी तरह से स्पष्ट कर चुकी है अगर पार्टी चुनाव जीतती है तो मुख्यमंत्री के तौर नायब सिंह सैनी ही राज्य में सत्ता संभालेंगे। 

अंबाला कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अनिल विज  (Anil Vij) ने कहा, "मैं हरियाणा (Haryana) में भाजपा का सबसे वरिष्ठ विधायक हूं। मैंने 6 बार चुनाव लड़ा है, लोगों की मांग पर मैं इस बार अपनी वरिष्ठता के दम पर मुख्यमंत्री पद का दावा करूंगा। हालांकि यह हाईकमान के हाथ में है कि वे मुझे मुख्यमंत्री बनाते हैं या नहीं। अगर वे मुझे मुख्यमंत्री बनाते हैं तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदल दूंगा।"

हरियाणा (Haryana) में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। वहीं इससे पहले सीएम पद के लिए नेताओं का दावा ठोकना शुरू हो गया है। अब बीजेपी (BJP) में भी सीएम पद को लेकर रार हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज (Anil Vij) ने सीएम पद के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मैं 6 बार का विधायक हूं और सातवीं बार चुनाव लड़ रहा हूं। मैंने आज तक पार्टी से कुछ नहीं मांगा है, लेकिन इस बार प्रदेश की जनता आकर मुझसे मिल रही हैं और अंबाला कैंट की जनता के कहने पर मैं अपनी वरिष्ठता के दम पर मुख्यमंत्री पद का दावा करूंगा। 

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के मंत्रिमंडल में गृह, स्वास्थ्य, आयुष और चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग संभालने वाले विज तब से नाराज हैं जब से पार्टी ने नायब सिंह सैनी को नया सीएम बनाया है। हरियाणा में चुनाव हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

 

टॅग्स :हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019गुरुग्रामकुरुक्षेत्रपानीपत
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'गुरु तेग बहादुर ने धर्म की रक्षा के लिए अपना सिर कुर्बान किया': कुरुक्षेत्र में शहीदी दिवस कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी

कारोबारLPG Price Cut: खुशखबरी! इन शहरों में 300 रुपये सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, चेक करें नए रेट्स

क्राइम अलर्टघर खरीदारों से 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी?, राजद प्रमुख लालू प्रसाद परिवार के करीबी रियल एस्टेट कारोबारी अमित कात्याल अरेस्ट

क्राइम अलर्ट15 वर्षीय नाबालिग से पिछले 6-7 महीनों से वीडियो वायरल की धमकी दे रेप कर रहा था किशोर, पीड़िता के पिता ने कहा- बेटी ने 7-8 उल्टी की और जांच कराया तो उड़े होश

भारतVIDEO: गुरुग्राम में थार कार चालकों की शर्मनाक हरकत, चलती गाड़ी से पेशाब करने का वीडियो वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की