ठळक मुद्देकृष्णलाल पंवार का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।इस्तीफे से राज्यसभा में हरियाणा से एक सीट रिक्त हो जाएगी।
Haryana Assembly Polls 2024:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और हरियाणा के नवनिर्वाचित विधायक कृष्णलाल पंवार ने सोमवार को राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया। पंवार ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से भेंट की और राज्यसभा से अपना इस्तीफा उन्हें सौंपा। पंवार ने कहा कि वह इसराना से विधायक चुने जाने के बाद हरियाणा में नयी पारी शुरू कर रहे हैं।
इस संबंध में उपराष्ट्रपति ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा से राज्यसभा के सदस्य कृष्णलाल पंवार का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है तथा इसे संवैधानिक प्रावधानों के अनुरूप पाया है।’’ पवार के इस्तीफे से राज्यसभा में हरियाणा से एक सीट रिक्त हो जाएगी।