लाइव न्यूज़ :

Haryana Assembly Elections 2024: नवीन गोयल के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब, टेंशन में भाजपा और कांग्रेस, किया पैदल मार्च

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 11, 2024 17:25 IST

Haryana Assembly Elections 2024: नवीन गोयल ने गुरुग्राम की अधिष्ठात्री देवी माँ शीतला माता और पंजाबी समुदाय के आध्यात्मिक गुरू धर्मदेव जी का आर्शीवाद लिया।

Open in App
ठळक मुद्देब्राह्मण समाज के समर्थन के शंखनाद के साथ अपनी नामांकन रैली की शुरुआत की।भारतीय जनता पार्टी ने सीट पर एक ब्राह्मण मुकेश शर्मा को टिकट दिया। ब्राह्मण सम्मेलन और परशुराम की जीवनलीला के नाट्य मंचन का कार्यक्रम भी आयोजित किया था।

गुरुग्रामःहरियाणा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है। इसी महीने की पांच तारीख़ को भारतीय जनता पार्टी छोड़ने और पार्टी पद से इस्तीफ़ा देने बाद नवीन गोयल ने निर्दलीय रूप से हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। इसके बाद बुधवार को गुरुग्राम विधानसभा सीट से उन्होंने चुनावी ताल ठोक दी है। नवीन गोयल ने गुरुग्राम के जेल काम्प्लेक्स ग्राउंड में एक बड़ी रैली आयोजित कर नामांकन दाखिल किया साथ ही इससे पहले गुड़गांव के बाजारों में पैदल यात्रा भी निकाली गई। बीते 11 वर्षों में अपनी सेवा और काम से पहचान बनाने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल ने गुरुग्राम की अधिष्ठात्री देवी माँ शीतला माता और पंजाबी समुदाय के आध्यात्मिक गुरू धर्मदेव जी का आर्शीवाद लिया।

ब्राह्मण समाज का समर्थन

ब्राह्मण समाज के समर्थन के शंखनाद के साथ अपनी नामांकन रैली की शुरुआत की, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट पर एक ब्राह्मण मुकेश शर्मा को टिकट दिया है, इसलिए नवीन गोयल के लिए यह दिखाना भी जरूरी था कि ब्राह्मण समुदाय का एक बड़ा वर्ग उनके समर्थन में है। नामांकन के एक हफ्ते पहले नवीन गोयल ने गुरुग्राम में ही एक बड़ा ब्राह्मण सम्मेलन और परशुराम की जीवनलीला के नाट्य मंचन का कार्यक्रम भी आयोजित किया था।

गुरुग्राम को सर्वश्रेष्ठ बनाने की भरी हुंकार

नामांकन से पहले समर्थकों को सम्बोधित करते हुए नवीन गोयल ने कहा, "मैने बाबा श्याम के आर्शीवाद के साथ उनके बसंती रंग को अपनाया है, बाबा श्याम का रंग ही मेरा पटका है, यही मेरी पगड़ी है और वही मेरा सहारा हैं। उन्होंने कहा,"मेरे लिए राजनीति सत्ता-सुख भोगने का  माध्यम नहीं बल्कि गुरुग्राम विधानसभा को देश  की नंबर वन विधानसभा बनाना ही मेरा लक्ष्य है।

यह मेरा विजन और सपना है कि गुरुग्राम विधानसभा शिक्षा के मामले में भी देश में नंबर वन हो और रोजगार के मामले में भी। स्वच्छता के मामले में जिस तरह इंदौर का नाम लिया जाता है, उसकी जगह गुरुग्राम को लाना हमारा टारगेट है। गुरुग्राम में जल भराव जैसी समस्याएं न हो इसके लिए भी हमें काम करना है।"

अनेक नेताओं ने मंच से किया समर्थन का वायदा 

मंच पर भाजपा के कई पूर्व पार्षदों और नेताओं ने आकर नवीन गोयल को समर्थन का वादा किया। साथ ही गुरुग्राम के पंजाबी समुदाय और 36 बिरादरियों के प्रधानों ने भी साथ और समर्थन दिया।निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरते हुए उन्होंने कहा," भले ही मेरे पास किसी पार्टी का सिंबल नहीं है। लेकिन अगर गुरुग्राम विधानसभा की जनता मुझे भारी मतों से जीत दिलाती है तो फिर इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि किसकी सरकार बनती है या किसकी नहीं।"

त्रिकोणीय मुकाबला 

गुरुग्राम में इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प और त्रिकोणीय है। भाजपा ने जहां ब्राह्मण समुदाय से मुकेश शर्मा को मैदान में उतारा है, वहीं कांग्रेस पार्टी ने पंजाबी समुदाय से मोहित ग्रोवर को टिकट दी है। पिछले दो बार से लगातार वैश्य समुदाय का व्यक्ति ही भाजपा की टिकट पर गुरुग्राम से चुनाव जीत रहा है।

2024 में वैश्य समुदाय से अकेले नवीन गोयल ही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल ने भी ऐलान कर दिया है कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे, अपनी समाज की भावना का सम्मान करेंगे। नवीन गोयल के इस शक्ति प्रदर्शन ने भाजपा और कोंग्रेस दोनों की साँसे फुला दी है।नवीन गोयल को टिकट न देना भाजपा के लिए बड़ी गलती साबित हो सकती है। 

ज़मीनी माहौल 

गुरुग्राम में फ़िलहाल जमीनी स्तर पर माहौल नवीन गोयल के पक्ष में जाता दिख रहा है क्योंकि लोग उनके कामों से काफ़ी प्रभावित हैं और पार्टियों का भूत लोगों के सरों से उतरता हुआ नज़र आ रहा है।नवीन गोयल ने इस रैली के आयोजन से दिखा दिया है कि जमीनी स्तर पर लोगों के दिलों तक उनकी पकड़ मजबूत है।

टॅग्स :हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019गुरुग्रामविधानसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारLPG Price Cut: खुशखबरी! इन शहरों में 300 रुपये सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, चेक करें नए रेट्स

क्राइम अलर्टघर खरीदारों से 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी?, राजद प्रमुख लालू प्रसाद परिवार के करीबी रियल एस्टेट कारोबारी अमित कात्याल अरेस्ट

कारोबारविधानसभा चुनाव 2025-26ः 12 राज्य और 1.68 लाख करोड़ रुपये खर्च, महिलाओं को नकद सहायता देने की योजना, फ्री-फ्री में हो सकता...

क्राइम अलर्ट15 वर्षीय नाबालिग से पिछले 6-7 महीनों से वीडियो वायरल की धमकी दे रेप कर रहा था किशोर, पीड़िता के पिता ने कहा- बेटी ने 7-8 उल्टी की और जांच कराया तो उड़े होश

भारतVIDEO: गुरुग्राम में थार कार चालकों की शर्मनाक हरकत, चलती गाड़ी से पेशाब करने का वीडियो वायरल

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक