वड़ोदरा: गुजरात के बड़ोदरा में बावा मान पूरा इलाके में निर्माणाधीन इमारत गिरने से हादसा हो गया। इसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई। बाकी घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूचना पाकर मौके पर प्रशासन और दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे में से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि यह तीन मंजिला इमारत पहले से ही एक तरफ झुकी हुई थी। लोगों ने इसकी शिकायत भी प्रशासन से की थी।
इस हादसे के कुछ ही दिन पहले महाराष्ट्र के भिवंडी इमारत गिर गई जिसमें 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। बताया गया कि पटेल कंपाउंड की 4 दशक पुरानी जिलानी इमारत 21 सितंबर की सुबह करीब 3।45 बजे ढह गई थी। जब यह बिल्डिंग गिरी, उस समय सभी लोग सो रहे थे। बड़ी संख्या में लोगों को मलबे में दब गए थे जिन्हें निकाला गया।