Gujarat Board 10th Result 2024: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज GSEB SSC के नतीजे जारी कर दिए हैं। अब जिस भी छात्र ने इस परीक्षा को दिया था, वो अपने रिज्लट GSEB की वेबसाइट gseb.org पर देख सकते हैं। लेकिन, इसके लिए उसे अपनी लॉग-इन डिटेल्स को फिल करना होगा। बोर्ड ने अभी टॉपर लिस्ट सामने नहीं आई है। दसवीं बोर्ड का रिजल्ट 82.56 फीसदी रहा, 86.69 फीसदी छात्राओं ने टॉप किया और 79.12 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण रहें। दसवीं बोर्ड एग्जाम, राज्य के 981 केंद्रों पर आयोजित किया गया था।
हालांकि, बोर्ड ने रिजल्ट की घोषणा करने के साथ-साथ कुल पास हुए बच्चों का प्रतिशत, जेंडर आधारित प्रतिशत और जिलेवार भी नतीजे शेयर किए हैं। गौर करने वाली बात ये है कि साल 2023 में पास होने का प्रतिशत 64.62 फीसद रहा था। उस वक्त सूरत जिला टॉप पर रहा था और वहां पास होने का प्रतिशत 76.45 प्रतिशत रहा। पिछले एग्जाम में करीब 4 लाख छात्र पास हुए थे।
इस साल यह परीक्षा 11 मार्च से 22 मार्च, 2024 के बीच संपन्न हुई थी, जिसके लिए बच्चों ने राज्य भर में हिस्सा लिया। हालांकि परीक्षा से जुड़े अपने नतीजे व्हाट्सअप के जरिए भी देख सकते हैं, लेकिन आपको 6357300971 पर अपनी सीट नंबर भेजकर नतीजे देख सकते हैं।
इसके अतिरिक्त आप gseb.org. पर जाकर देख सकते हैं, फिर आप अपनी सीट का सीरीज नंबर (ए, बी, सी, एस, पी) और 7 डिजिट सीट नंबर भी मेंशन करना होगा। फिर, आपके सामने ये नतीजे होंगे।
Gujarat Board 10th Result 2024: हालांकि, इस बार के नतीजों में गुजराती भाषा में 81.17 फीसदी रहाहिंदी में 75.90 फीसद रहावहीं, अंग्रेजी में 92.52 फीसद रहाइसके साथ उर्दू में 81 फीसद रहाजबकि, सिंधी में 88 फीसदी हैओडिया में 92.41 फीसद है
Gujarat Board 10th Result 2024: गुजरात बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 लाइव: गांधीनगर जिले में सबसे अधिक 87.22% उत्तीर्ण हुए, इसके बाद सूरत (86.75%), नर्मदा (86.54%), बनासकांठा (86.23%) और मेहसाणा (86.03%) रहे। सबसे कम पास प्रतिशत पोरबंदर में 74.57% था।
यहां ये भी देखें प्रतिशत के हिसाब से कितने बच्चे लाए 99, 98, 97..99 से ऊपर: 6686
98 से ऊपर: 13969
97 से ऊपर: 21387
96 से ऊपर: 28038
95 से ऊपर: 35380
94 से ऊपर: 42264
92 से ऊपर: 57290
90 से ऊपर: 70855