लाइव न्यूज़ :

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने शौर्य चक्र मिलने का जश्न इंदौर में मनाने की योजना बनाई थी, परिचित ने कहा

By भाषा | Updated: December 16, 2021 18:47 IST

Open in App

भोपाल, 16 दिसंबर तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गये वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (39) ने अपने को शौर्य चक्र मिलने का जश्न इस महीने के अंत में इंदौर में मनाने की योजना बनाई थी, लेकिन उनकी यह इच्छा अब कभी पूरी नहीं हो सकेगी। उनके एक परिचित ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी ।

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास आठ दिसंबर को हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के एक सप्ताह बाद बुधवार सुबह बेंगलुरु स्थित वायु सेना के कमान अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया । इस हादसे में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्य कर्मियों की जान उसी दिन चली गई थी।

पिछले साल 12 अक्टूबर को एक बड़ी तकनीकी खामी की चपेट में आए लड़ाकू विमान तेजस को संभावित दुर्घटना से सफलतापूर्वक बचा लेने के उत्कृष्ट कार्य के चलते ग्रुप कैप्टन सिंह को इस साल अगस्त महीने में भारत के तीसरे सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार शौर्य चक्र से नवाजा गया था।

सिंह के पिता के पड़ोसी दलजीत सिंह गुरुदत्ता (70) ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह हर साल अपनी पत्नी गीतांजलि के पैतृक घर इंदौर जाया करते थे। इस बार उनका दिसंबर के अंत के आसपास इंदौर आने का कार्यक्रम था और शौर्य चक्र सम्मान का जश्न मनाने के लिए एक पार्टी देने वाले थे।’’

उनके पिता कर्नल केपी सिंह (सेवानिवृत्त) और मां मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित इनर कोर्ट, सन सिटी में रहते हैं।

गुरुदत्ता ने कहा, ‘‘लेकिन, हेलीकॉप्टर हादसे में वरुण सिंह की जान चली गई। इस हेलीकॉप्टर में वह सीडीएस विपिन रावत के संपर्क अधिकारी के तौर पर सवार थे और वेलिंगटन में ‘डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज’ जाते वक्त यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।’’

उन्होंने कहा कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने पुणे के एक कॉलेज में पढ़ रही गीतांजलि से मुलाकात की थी और बाद में उससे 20 जनवरी, 2008 को इंदौर में शादी की थी। इस दंपति का एक बेटा और एक बेटी है।

गुरुदत्ता ने कहा कि वरुण भोपाल में अपने माता-पिता से मिलने आया करते थे और वह आखिरी बार दिवाली पर यहां आए थे। उन्होंने कहा कि उसे भोपाल से बेहद लगाव था और यहां रहना पसंद करते थे।

उन्होंने कहा "मुझे पूरी उम्मीद थी कि वरुण (हेलीकॉप्टर हादसे के) इस संकट से भी उबरेंगे और विजयी होकर जल्द ही हमारे पास भोपाल आएंगे। हमने उनकी गर्मजोशी से स्वागत करने की योजना बनाई थी। उसके निधन से मैं अत्यधिक दुखित हूं और इस पर कहने के लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है।’’

सिंह के माता-पिता की कॉलोनी इनर कोर्ट, सन सिटी के कुछ निवासियों ने कहा कि भारतीय वायुसेना के अधिकारी बच्चों से प्यार करते थे और उनके साथ समय बिता कर आनंद लेते थे।

उनके पिता के पड़ोसी लेफ्टिनेंट कर्नल ईशान आर (रिटायर्ड) ने कहा, ‘‘वरुण बहुत दोस्ताना और हंसमुख इंसान थे। उनमें जीवन में सर्वश्रेष्ठ करने का जोश था और उनके पास जबरदस्त फाइटिंग स्पिरिट थी।’’

वरुण सिंह का पार्थिव शरीर बृहस्पतिवार को वायुसेना के एक विमान से वायु सेना स्टेशन येलहांका से भोपाल के राजभोज हवाई अड्डा लाया गया, जहां से उनका पार्थिव शरीर हवाई अड्डे के पास उनके पिताजी के घर इनर कोर्ट, सन सिटी में ले जाया गया। उनका अंतिम संस्कार 17 दिसंबर को दोपहर करीब एक बजे किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतएनडीए ने मुनंबम सीट जीती, ईसाइयों और वक्फ बोर्ड के बीच विवाद केंद्र?, 1 साल से विरोध कर रहे 500 से अधिक ईसाई परिवार

भारतपुणेः 9 जनवरी को ‘लोकमत महागेम्स’ का राज्यस्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह

पूजा पाठMithun Rashifal 2026: मिथुन राशिवालों को नए साल में मिलेगी बड़ी सफलता, करियर-व्यापार में आगे बढ़ने के आएंगे कई अवसर

भारतVIDEO: फुटबॉलर मेसी के फैंस हुए निराश, कहा 'बिल्कुल बेकार इवेंट था!'...

भारतसोनिया गांधी मदद मांगती हैं, तो हमेशा मदद करेंगे, अमरिंदर सिंह ने कहा- पीएम मोदी की ‘पंजाब से विशेष लगाव’ और फैसलों को सार्वजनिक नहीं करती भाजपा

भारत अधिक खबरें

भारतKerala Local Body Election Results Updates: 25 ग्राम पंचायत और 2 नगरपालिकाओं में आगे एनडीए, देखिए LDF, UDF और अन्य दल का हाल

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगम में 101 सीट, बहुमत के लिए 51 सीट, 49 सीट पर आगे NDA, बीजेपी ने रचा इतिहास, तिरुवनंतपुरम नगर निगम में 45 वर्षों से एलडीएफ की सत्ता?

भारतYear Ender 2025: उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरे भारत में भगदड़ में गई कई जानें, सबसे दुखद हादसों से भरा ये साल; जानें

भारतIndiGo Crisis: फ्लाइट कैंसिलेशन से परेशान यात्रियों को राहत देगा इंडिगो, 500 करोड़ का मुआवजा और रिफंड पर कर रहा फोकस

भारतकोलकाता में मेस्सी-मेस्सी?, शाहरुख खान मिलने पहुंचे, आधी रात को दिसंबर की सर्दी के फैंस सैलाब, देखिए वीडियो