लाइव न्यूज़ :

अनाज की शत-प्रतिशत पैकिंग जूट की बोरियामें करना सरकार ने किया अनिवार्य

By भाषा | Updated: October 29, 2020 21:54 IST

केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि इस फैसले से, खासकर पश्चिम बंगाल में 3.7 लाख श्रमिकों और 40 लाख किसानों को फायदा होगा, । ईरानी ने एक ट्वीट में कहा, "सरकार ने जूट क्षेत्र की मांग को बनाए रखने के लिए 7,500 करोड़ रुपये से अधिक के जूट के बोरों की खरीद की है।

Open in App
ठळक मुद्देसरकार ने अनाज की शत-प्रतिशत पैकेजिंग और चीनी की 20 प्रतिशत पैकिंग के लिए जूट की बोरियों के प्रयोग को अनिवार्य करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह निर्णय निर्णय बृहस्पतिवार को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिया गया।

नई दिल्ली: जूट उद्योग को प्रोत्साहन देने वाले एक कदम के तहत केंद्र सरकार ने अनाज की शत-प्रतिशत पैकेजिंग और चीनी की 20 प्रतिशत पैकिंग के लिए जूट की बोरियों के प्रयोग को अनिवार्य करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह निर्णय निर्णय बृहस्पतिवार को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में लिया गया। सरकार ने एक विज्ञप्ति में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने मंजूरी दी है कि अनाज की 100 प्रतिशत और चीनी की 20 प्रतिशत पैकेजिंग अलग अलग तरह की की जूट की बोरियों में करना अनिवार्य होगा।"

बैठक के बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा कि इससे देश के पूर्वी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों, खासकर पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, असम, आंध्र प्रदेश, मेघालय और त्रिपुरा के पटसन किसानों और इस उद्योग के श्रमिकों को लाभ होगा। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि इस फैसले से, खासकर पश्चिम बंगाल में 3.7 लाख श्रमिकों और 40 लाख किसानों को फायदा होगा, । ईरानी ने एक ट्वीट में कहा, "सरकार ने जूट क्षेत्र की मांग को बनाए रखने के लिए 7,500 करोड़ रुपये से अधिक के जूट के बोरों की खरीद की है।

जूट सामग्री में अनिवार्य पैकिंग के समयसीमा के विस्तार करने के निर्णय से जूट की मांग बढ़ेगी और जूट श्रमिकों को समर्थन मिलेगा।" जूट क्षेत्र पर लगभग 3.7 लाख श्रमिक और कई लाख किसान परिवार अपनी आजीविका के लिए निर्भर हैं। जूट उद्योग मुख्य रूप से सरकारी क्षेत्र पर निर्भर है, जो खाद्यान्न की पैकिंग के लिए सालाना 7,500 करोड़ रुपये से अधिक के जूट के बैग खरीदता है। इसलिए, वर्तमान प्रस्ताव में आरक्षण मानदंड देश में कच्चे जूट और जूट पैकेजिंग सामग्री के घरेलू उत्पादन के हित को आगे बढ़ाएगा।

इसमें कहा गया है कि 'जूट आईसीएआरई' हस्तक्षेप के परिणामस्वरूप कच्चे जूट के गुणवत्ता और उत्पादकता बढ़ी है और जूट किसानों की आय में 10,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की वृद्धि करने में मदद मिली है। जूट आईसीएआरई के तहत, सरकार दो लाख जूट किसानों को, खेती के अद्यतन तौर तरीकों की जानकारियां देकर उनका समर्थन कर रही है।

हाल ही में, भारतीय जूट निगम ने वाणिज्यिक आधार पर 10,000 क्विंटल प्रमाणित बीजों के वितरण के लिए राष्ट्रीय बीज निगम के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्रौद्योगिकी के उन्नयन और प्रमाणित बीजों के वितरण से जूट की पैदावार और गुणवत्ता बढ़ेगी और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। 

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

क्रिकेटIND Vs SA 3rd ODI: क्या कोहली मार सकते हैं लगातार तीसरा शतक? विराट के विजाग रिकॉर्ड ने फैंस की उम्मीदों को बढ़ाया

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील