देश भर में स्कूल कोरोवा वायरस के चलते बंद हैं. लेकिन अब कुछ स्कूल धीरे-धीरे खुलने लगे हैं लेकिन मौसम की मार के आगे कई इलाकों में स्कूल बंद करने की नौबत आ गई है. हालांकि सरकार और स्कूलों दोनों ने पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास को नया माध्यम बनाया है लेकिन देश का एक बड़ा तबका ऐसा है जो ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल और इंटरनेट अफॉर्ड करने में सक्षम नहीं है.
ये तस्वीरें न्यूज एजेंसी एनएनआई ने ट्विट की है. ये तस्वीरें कहीं ओर की नहीं बल्की उस उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की हैं जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आते हैं. यहां भारी बारिश और बाढ़के बाद जल जमाव की स्थिति बनी हुई है.
वहीं गोरखपुर के बहरामपुर की रहने वाली कक्षा 11वीं की छात्रा संध्या साहनी इन ऐसे हालातों में नाव चलाकर रोज अपने स्कूल जाती हैं. संध्या ने कहा, "मैं ऑनलाइन क्लास नहीं ले सकती क्योंकि मेरे पास स्मार्टफोन नहीं है. जब स्कूल फिर से खुल गए, तो इलाके में बाढ़ आ गई, इसलिए मैंने नाव से स्कूल पहुंचने का फैसला किया."