जयपुर, 29 जनवरी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर व कुछ संपादकों एवं पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की निंदा की है।
गहलोत ने ट्वीट किया,’ कांग्रेस सांसद शशि थरूर व अन्य वरिष्ठ संपादकों व पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की कड़ी निंदा करता हूं। ये प्राथमिकी विपक्ष के साथ साथ मीडिया को परेशान करने और डराने का प्रयास है।‘
इसके साथ ही गहलोत ने विपक्ष व मीडिया पर इस तरह के मामलों को लोकतंत्र की सभी परंपराओं के खिलाफ बताया है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुयी हिंसा के सिलसिले में नोएडा पुलिस ने कांग्रेस सांसद शशि थरूर व छह पत्रकारों समेत आठ लोगों के खिलाफ राजद्रोह तथा अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।