बेंगलुरु 20 फरवरी बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने शनिवार को गौरी लंकेश हत्याकांड के छह आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी।
इससे पहले अदालत ने इस मामले के तीन अन्य आरोपियों की जमानत अर्जी भी खारिज कर दी थी।
इस मामले में विशेष लोक अभियोजक एस बालन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि शनिवार को छह आरोपियों की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी। इस मामले में नौ आरोपियों की जमानत याचिका खारिज की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि हमलावर और उसके मुख्य सहयोगी ने कोई जामनत याचिका दाखिल नहीं की।
वामपंथी विचारधारा वाली कार्यकर्ता एवं पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु में उनके घर के बाहर पांच सितंबर 2017 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मामले की जांच करने वाले विशेष जांच दल ने परशुराम वाघमरे को लंकेश का हत्यारा करार दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।