लाइव न्यूज़ :

Ganesh Visarjan 2024: गणेश विसर्जन को लेकर मुंबई और नोएडा पुलिस की एडवाइजरी, ये रास्ते रहेंगे बंद

By आकाश चौरसिया | Updated: September 17, 2024 11:22 IST

Ganesh Visarjan 2024 today: गणपति मूर्ति के विसर्जन पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मुंबई पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं, ऐसे में पुलिस ने एक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई और ये भी बताया कि ये रास्ता आम लोगों के लिए बंद है।  

Open in App
ठळक मुद्देGanesh Visarjan 2024: गणेश विसर्जन पर नोएडा और मुंबई पुलिस सख्तGanesh Visarjan 2024: फिलहाल, मुंबई पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए, चप्पे-चप्पे पर पहराGanesh Visarjan 2024: मुंबई की कोस्टल रोड 18 सितंबर तक 24 घंटे खुला

Ganesh Visarjan 2024 today: गणपति महोत्सव जो पिछले 7 सितंबर को शुरू हुआ था, हालांकि आज अनंत चतुर्दश के अवसर पर 17 सितंबर को पूरा हो गया है। इस मौते पर मुंबई समेत देश के कोने-कोने में गणपति बप्पा की मूर्तियों का विसर्जन होता है और इसी के साथ शुभ अवसर का समापन भी होने जा रहा है।   

इस दौरान भीड़ को कंट्रोल करने के लिए मुंबई पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं, ऐसे में एक एडवाइजरी भी जारी कर दी गई। भव्य विसर्जन जुलूसों को समायोजित करने के लिए पूरे शहर में विभिन्न यातायात परिवर्तन लागू किए जाएंगे। 

कोस्टल रोड 18 सितंबर तक 24 घंटे खुला रहेगा, जिससे उत्तर और दक्षिण मुंबई के बीच यात्रा सुगम हो जाएगी। हालांकि, अधिकारी जनता से आग्रह कर रहे हैं कि वे निजी वाहनों का उपयोग करने से बचें और इसके बजाय यातायात को आसान बनाने के लिए लोकल ट्रेनों और BEST बसों पर भरोसा करें।

ये रहेंगी बंद..कोस्टल रोड के जरिए उत्तरी मुंबई से आ रहे यात्री सीधे दक्षिण मुंबई जा सकेंगे, इसके अलावा ईस्टर्न फ्रीवे, पी डी'मेलो रोड, सीएसएमटी जंक्शन रोड और प्रिंसेस स्ट्रीट खुली रहेगी। हालांकि, कोलाबा, नाथलाल पारेख मार्ग, कैप्टन प्रकाश पेठे मार्ग और रामभाऊ सालगांवकर मार्ग सहित दक्षिण मुंबई के कई इलाके बंद रहेंगे। इनके अलावा वाहनों को सीएसटी रेलवे स्टेशन के बाहर से महापालिका मार्ग और कालबादेवी, साथ-साथ जेएसएस रोड, विट्ठलभाई पटेल रोड, बाबा साहेब जायकार रोड और दूसरी सड़कें बंद रहेंगी। 

इन क्षेत्रों में भारी भीड़ होने की आशंका...गिरगांव चौपाटी और आसपास के इलाकों जैसे गिरगांव, ठाकुरद्वार, वीपी रोड, SVP रोड और कालबादेवी में राजा राम मोहन रॉय रोड पर भारी यातायात का अनुमान है। कफ परेड, कोलाबा में बधवार पार्क, CSMT के पास मेट्रो जंक्शन और भिंडी बाजार, पाइधोनी और डीबी मार्ग के इलाकों में भी काफी भीड़भाड़ होने की पूरी संभावना है।

नागपाड़ा में, अग्रीपाड़ा, सात रास्ता जंक्शन, खड़ा पारसी जंक्शन, एनएम जोशी मार्ग और मुंबई सेंट्रल जंक्शन पर भारी भीड़ होने की उम्मीद है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि मोटर चालकों को आंतरिक सड़कों के विकल्प के रूप में डॉ. बीए रोड, लालबाग फ्लाईओवर ब्रिज, सर जेजे फ्लाईओवर और कोस्टल रोड जैसी मुख्य सड़कों का उपयोग करने की सलाह दी जाती है।

वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने 13 रेलवे ओवरब्रिज को भी बाधित कर दिया, इसमें घाटकोपर, कर्री रोड, बायकुला, मरीन लाइन और दादर तिलक आरओबी, जहां से 100 लोग एक बार में निकलते हैं। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इन पुलों पर लाउडस्पीकर और नृत्य पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 

हिंद माता जंक्शन, भारत माता जंक्शन...दादर के भोईवाड़ा क्षेत्र में, हिंद माता जंक्शन, भारत माता जंक्शन, परेल टीटी जंक्शन और रंजीत बिधाकर चौक के आसपास भारी यातायात होने की उम्मीद है। लालबागचा राजा जुलूस के गुजरते ही वर्ली नाका पर डॉ. एनी बेसेंट रोड और एनएम जोशी मार्ग बंद कर दिया जाएगा। दादर में स्वातंत्र्यवीर सावरकर मार्ग भी सिद्धिविनायक मंदिर के पास बंद रहेगा क्योंकि जुलूस शिवाजी पार्क चौपाटी की ओर बढ़ रहे हैं।

उपनगरों में, कांदिवली में दामू अन्ना डेट मार्ग पर दहानुकर वाडी विसर्जन पूल के पास और बोरीवली में एलटी रोड पर, डॉन बॉस्को जंक्शन से बोरीवली जेट्टी रोड तक यातायात प्रतिबंध रहेगा।

नोएडा में जारी ट्रैफिक एडवाइजरी..नोएडा में गणेश विसर्जन के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी किया है। नोएडा में 17 सितंबर की सुबह 9 से रात 9 बजे तक विभिन्न घाटों जैसे यमुना नदी कालिंदी मार्ग, हिंडन नदी कुलेशरा, हिंडन नदी किसान चौक आदि में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाना निश्चित है। 

-नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से कालिंदी बॉर्डर से दिल्ली की ओर जाने वाली गाड़ियों को चरखा गोल चक्कर से दलित प्रेरणा केंद्र की ओर मोड़ दिया जाएगा। ये गाड़ियां DND/चिल्ला होते हुए अपने गंतव्यों की ओर बढ़ सकेंगी। 

-सेक्टर-37 से कालिंदी बॉर्डर की ओर जाने वाली गाड़ियों को महामाया फ्लाईओवर से दलित प्रेरणा केंद्र की ओर मोड़ दिया जाएगा। ये गाड़ियां DND/चिल्ला होते हुए अपने गंतव्यों की ओर बढ़ सकेंगी।

-सूरजपुर से कुलेशरा हिंडन नदी की ओर जाने वाली यातायात को कच्ची सड़क तिराहा से चौगानपुर की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ये गाड़ियां बिसरख हनुमान मंदिर होकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ेंगी। 

-फेज-2 से हिंडन नदी की ओर जाने वाली गाड़ियों को फेज-2 से ककराला की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ये गाड़ियां सौरखा, बिसरख हनुमान मंदिर होकर अपने रास्ते पर आगे बढ़ेंगी। 

-किसान चौक से पर्थला की ओर जाने वाली गाड़ियां किसान चौक से बिसरख की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। यह यातायात बिसरख से सौरखा होकर पर्थला के रास्ते अपने गंतव्यों की ओर जाएंगी। 

-पर्थला से किसान चौक की ओर आने वाले यातायात को पर्थला गोल चक्कर से सौरखा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। ये गाड़ियां बिसरख से होकर गंतव्य की ओर बढ़ेंगी। 

टॅग्स :गणेश चतुर्थीगणेश चतुर्थी उत्सवगणेश चतुर्थी पूजामुंबई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

बॉलीवुड चुस्कीMalaika Arora: सफलता की राह पर कई उतार-चढ़ाव, लेखिका के रूप में शुरुआत करने को तैयार मलाइका अरोड़ा

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

ज़रा हटकेVIDEO: शख्स को बचाने के लिए नाले में उतरा मुंबई पुलिस का जवान, वीडियो देख तारीफ करते नहीं थक रहे यूजर्स

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की