लाइव न्यूज़ :

झारखंड में 18 -44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम शुरू हुआ

By भाषा | Updated: May 14, 2021 19:38 IST

Open in App

रांची, 14 मई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को यहां 18 - 44 वर्ष आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत की ,इसके साथ ही पूरे राज्य में लगभग पांच सौ केन्द्रों पर इस आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ हो गया और पहले दिन कुल 27 हजार से अधिक युवाओं को टीका लगाये जाने की संभावना है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज यहां श्रीकृष्ण लोक सेवा संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के राज्य के लोगों के लिए कोविड-19 के निःशुल्क टीकाकरण का प्रारंभ करते हुए राज्य वासियों से आग्रह किया कि टीकाकरण के माध्यम से खुद, परिवार, समाज, राज्य और देश को सुरक्षित रखने के लिए आगे आएं।

मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘ कोरोना महामारी के इस दौर में कोविड-19 का टीका हमारे लिए एक सुरक्षा कवच की तरह है। यह टीका लेकर हम खुद और अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं।’’

उन्होंने कहा कि राज्यवासियों से आग्रह है कि वे टीका जरूर लगवाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार अपना रूप बदल रहा है। लगातार लोगों को यह अपनी चपेट में ले रहा है, लेकिन इससे हतोत्साहित होने की जरूरत नहीं है। इस महामारी से लंबी लड़ाई लड़नी है, इसलिए हौसला बनाए रखना है।

उन्होंने कहा,‘‘ सभी के सहयोग और सहभागिता से हम निश्चित तौर पर कोरोना से जंग जीतने में कामयाब होंगे। राज्यवासी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में अपना सहयोग दें जिससे इससे कोरोना की श्रृंखला तोड़ने में मदद मिलेगी।

इससे पूर्व टीका उपलब्ध न होने के चलते केन्द्र सरकार की योजना के अनुसार झारखंड में पहली मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण का कार्यक्रम प्रारंभ नही हो सका था।

टीकाकरण के शुभारंभ के अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में सरकार कोरोना के खिलाफ पूरी ताकत के साथ जंग लड़ रही है। इस सिलसिले में जो भी चुनौतियां सामने आ रही हैं, उससे निपटने के लिए न सिर्फ कमियों को दूर किया जा रहा है, बल्कि संसाधनों को भी बढ़ाया जा रहा है।

इससे पूर्व झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर राज्य सरकार ने बृहस्पतिवार से ‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’ के नाम से लागू लॉकडाउन को और सख्ती के साथ 27 मई तक आगे बढ़ा दिया है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 12 मई को आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में इस आशय का फैसला लिया गया जिसके तहत अब विवाह समारोह में सिर्फ 11 लोग शामिल हो सकेंगे और यह समारोह अदालत में अथवा घर के भीतर ही हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 27 मई की सुबह छह बजे तक बढ़ाने का फैसला किया गया तथा बैठक में 16 मई की सुबह छह बजे से पूर्व से जारी प्रतिबंधों के अतिरिक्त राज्य में अनेक नए प्रतिबंध भी लगाये गये हैं ।

इससे पूर्व पांच मई को झारखंड सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की खराब स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नाम से लगाये गये लॉकडाउन को छह मई की सुबह छह बजे से एक सप्ताह के लिए और आगे बढ़ा दिया था लेकिन उसने राज्य सरकार के कार्यालयों को अपने पूरे समय तक काम करने की ढील दे दी थी और इसी के चलते राज्य सरकार के कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को उनके कार्यालय के कामकाज के समय तक आवागमन की छूट दी गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील