बेंगलुरु: भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव अलकेश कुमार शर्मा ने आज बेंगलुरु में चार दिवसीय जी20 कार्य समूह और डिजिटल अर्थव्यवस्था मंत्रिस्तरीय बैठक की चौथी बैठक को संबोधित किया।
प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि डिजिटल अर्थव्यवस्था, साइबर सुरक्षा, डिजिटल कौशल और डिजिटल लेनदेन और कौशल में निचली और मध्यम अर्थव्यवस्थाओं का समर्थन करने पर परामर्श और आम सहमति के बाद 17 पेज का सटीक दस्तावेज़ तैयार किया गया है।
जी20 इंडिया प्रेसीडेंसी के तहत विचार-विमर्श के दौरान डिजिटल सूचना, नागरिकों को सेवा वितरण और डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
इसके साथ ही, विभिन्न जी-20 सदस्य देशों और अतिथि देशों के नवप्रवर्तकों को पहचानने और समर्थन देने के लिए डिजिटल इनोवेशन एलायंस शिखर सम्मेलन 17 और 18 अगस्त को है।