नई दिल्ली:महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से जुड़े एक कार्टून को फॉरवर्ड करने की वजह से पूर्व नौसेना अफसर के साथ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। इस मामले की शिकायत पूर्व अफसर मदन शर्मा ने पुलिस से की। इसके बाद पुलिस ने पूर्व अफसर के साथ मारपीट करने के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन जल्द ही सभी आरोपी रिहा होकर बाहर आए गए।
इस मामले में अब नौसेना के पूर्व अफसर ने मदन शर्मा ने कहा है कि उद्धव ठाकरे के सारे कार्यकर्ताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackerey) से राज्य की कानून-व्यवस्था नहीं संभल रही तो वह तुरंत अपने पद से इस्तीफा दे दें।
शनिवार को अपने घर के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए बुजुर्ग मदन शर्मा ने कहा, 'मैं घायल हूं और तनाव में हूं। जो हुआ, वह बेहद निराश करने वाला है। मैं उद्धव ठाकरे से साफ कहना चाहूंगा कि अगर आपसे कानून-व्यवस्था नहीं संभल रही तो इस्तीफा दे दें। लोगों को तय करने दें कि वो ये जिम्मेदारी किसे देना चाहेंगे।'
राजनाथ सिंह ने इस मामले में ये कहा-
महाराष्ट्र में कुछ असमाजिक तत्वों ने उद्धव ठाकरे से जुड़े एक कार्टून को शेयर करने के बाद पूर्व नौसेना के अफसर को न सिर्फ धमकी दी, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की। इसके बाद मामला सामने आते ही देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना के पूर्व अफसर से फोन पर बात कर उनका हाल जाना।
राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा से बात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की है। मुंबई में मदन शर्मा पर कुछ गुंडो ने हमला किया था।
इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने लिखा कि पूर्व सैनिक पर इस तरह का हमला अत्यंत खेदजनक है और इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
इस मामले में एलजेपी नेता चिराग पासवान ने ये कहा-
बता दें कि एक स्केच फॉरवर्ड करने के बाद शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा एक रिटायर नेवी ऑफिसर को पीटने के मामले पर लोजपा नेता चिराग पासवान ने कहा कि आज सहनशीलता इतनी कम हो गई है कि 1 स्केच को फॉरवर्ड करने पर रिटायर्ड नेवी ऑफिसर को पीटा गया है।
उन्होंने कहा कि यह सोचने वाली बात है कि जिन्होंने उन्हें मारा (शिवसेना कार्यकर्ता) उनके संस्थापक स्व. बाला साहब ठाकरे जी खुद अच्छा स्केच बनाते थे। चिराग पासवान ने कहा कि यह बेहद चिंता की बात है कि जिन्होंने पीटा उन्हें कुछ घंटों में ही जमानत मिल गई।
रिटायर्ड नेवी ऑफिसर को मारपीट मामले आरोपियों को मिली जमानत-
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा पर हमले के केस में गिरफ्तार सभी आरोपियों को जमानत मिल गई है। सभी आरोपियों को 5 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है। कोरोना महामारी के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए यह जमानत दी गई है।
बता दें कि नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा पर हमले के केस में अब तक छह लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। लेकिन मदन शर्मा के परिजन इस गिरफ्तारी से संतुष्ट नहीं थे। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक शिवसेना का शाखा प्रमुख कमलेश कदम भी है।