लाइव न्यूज़ :

दिल्ली के तेज विकास के लिए निगम और विधानसभा समेत भाजपा का तीनों स्तरों पर सत्तारूढ़ होना आवश्यक : पीयूष गोयल

By भाषा | Updated: November 22, 2021 20:47 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 22 नवंबर केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली के नगर निगमों और विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन को आवश्यक बताते हुए सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के विकास को तीन गुना बढ़ाने के लिए दिल्ली में 'ट्रिपल इंजन' सरकार की जरूरत है।

गोयल ने यहां प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन करते हुए यह टिप्पणी की।

गोयल ने कहा, ‘‘ दिल्ली में अगले साल नगर निगम चुनाव होंगे और फिर उसके बाद विधानसभा चुनाव होंगे। जब लोकसभा, विधानसभा और निगम समेत तीनों स्तरों पर भाजपा की सरकार होगी, यह दिल्ली को उसके समग्र विकास के लिए मदद करेगी। इससे शहर का तीन गुणा विकास होगा और इसके लिए भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को अभी से योजनाबद्ध तरीके से कड़ी मेहनत करनी चाहिए।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, गरीब कल्याण योजना और 'एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड' योजनाओं को लागू नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य बीमा और आवास जैसी सुविधाएं मौजूदा समय में गरीबों की सबसे बड़ी जरूरत है। लेकिन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार के उदासीन और अक्षम रवैये ने गरीबों को इन नीतियों का लाभ उठाने से वंचित कर दिया है।

गोयल ने कहा, ‘‘यदि हम इन नीतियों को उनके सही लाभार्थियों तक ले जाने में सक्षम हैं, तो लोग आने वाले चुनावों में केजरीवाल को सत्ता से बाहर निकलने का रास्ता दिखाएंगे। पूर्व जनसंघ के दिनों से लेकर आज के दौर में भाजपा की नीतियां देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना से प्रेरित रही हैं।’’

गोयल ने कहा, ‘‘ समाज के वंचित तबकों के लोगों को लाभ सुनिश्चित करना ही हमारी असली ताकत है। भाजपा को केजरीवाल सरकार के ‘‘कुकर्मों’’ का पर्दाफाश करने के लिए इस संदेश को सुनियोजित तरीके से हर घर तक पहुंचाना होगा।’’

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने देश में 115 करोड़ से अधिक कोविड-19 टीकाकरण और केंद्र सरकार की ओर से लोगों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी नीतियों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली की समस्याओं और मुद्दों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ दिल्ली सरकार ने अपनी गलतियों को छिपाने के लिए छठ उत्सव पर प्रतिबंध लगाने की कोशिश की लेकिन निर्णय की समीक्षा करनी पड़ी। दिल्ली जल बोर्ड अब घोटालों का बोर्ड बन गया है और सैकड़ों कॉलोनियों में नल का पानी गायब है। लेकिन, जब हमने इसको लेकर एक आंदोलन शुरू किया, तो हमें अपना मुंह बंद रखने के लिए नोटिस भेजा गया था। हम राज्य सरकार को अदालतों में चुनौती देंगे और लोगों के लिए लड़ेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: AAP विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका, देखें वायरल वीडियो

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की