नई दिल्लीः देश की राजधानी के मंगोलपुरी फेज-1 इलाके की एक फैक्ट्री में आग लगने की खबर है। आग बुझाने के अभियान में दमकल की 26 गाड़ियां लगी हुई हैं। वहीं आग बुझाने में रोबोट की भी मदद ली गई। दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं।
बताया जा रहा है कि मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में खाद्य भंडारण गोदाम में आग लगी है। आग लगने के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है। दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी फायर चीफ एसके दुआ ने बताया, दिल्ली फायर सर्विस को 3:04 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंची।
एसके दुआ ने कहा कि आग पर काबू कर लिया गया है। आग ज्यादा नहीं बढ़ पाई है। हमने रोबोट का भी इस्तेमाल किया जिससे हमें काफी मदद मिली।