बिजनौर (उप्र), 29 जून उत्तर प्रदेश के बिजनौर में विधवा बहु को जंजीर से बांधकर पीटने के आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक आदमी एक महिला को जंजीर से बांधकर पीट रहा है। उन्होंने कहा कि जांच कराने पर यह मामला हल्दौर कसबे का निकला और हरजेश नामक एक व्यक्ति ने परिवार मे बंटवारे को लेकर विधवा बहु को जंजीर से बांधकर उसकी पिटाई की थी।
पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस मामले में मुकदमा दर्ज कर हरजेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।