बांदा (उत्तर प्रदेश), 21 अक्टूबर बांदा जिले में जसपुरा थानाक्षेत्र के नांदादेव गांव में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शक के आधार पर किसान की पत्नी और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि नांदादेव गांव में बुधवार की रात घर के बाहर सो रहे किसान कमल बाबू सिंह चौहान (40) की अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी है। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक किसान की पत्नी और उसके बेटे बार-बार बयान बदल रहे हैं जिसके बाद शक के आधार पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि किसान के बाएं कंधे और सीने में गोली लगने का निशान है। शव के पास हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी पड़ा मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।