उत्तर प्रदेश के शामली जिले में दिल्ली-सहारनपुर रेलवे लाइन पर सोमवार को कथित तौर पर एक ट्रेन की चपेट में आने से 68 वर्षीय एक किसान की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना आदर्श मंडी पुलिस थाना क्षेत्र के सिलावर गांव के समीप उस समय हुई जब वह किसान रेल पटरी पार कर रहा था । शव को जिसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ग्रामीणों ने दावा किया कि निकट का एक अंडरपास पूरी तरह से जलमग्न होने की वजह से पीड़ित को पटरी पार करना पड़ा, जिससे उनकी मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।