Faridabad Lok Sabha Seat: फरीदाबाद लोकसभा सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार कृष्ण पाल गुर्जर उर्फ मामा हैट्रिक लगाने की तरफ बढ़ रहे हैं। शुरुआती रुझानों के अनुसार, कृष्ण पाल गुर्जर ने 6805 वोटों की बढ़त बनाई है। हालांकि, एक वक्त तक 12 हजार वोटों से वह आगे चल रहे थे। कृष्णपाल गुर्जर को कांग्रेस के उम्मीदवार महेंद्र प्रताप सिंह से कड़ी टक्कर मिल रही है।
कृष्णपाल गुर्जर साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीते। उन्हें विश्वास है कि वह तीसरी बार जीतेंगे और देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी। बताते चले कि इस सीट पर करीब 24 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। गौर करने वाली बात यह है कि हरियाणा में कुल 10 लोकसभा की सीटें हैं। चुनाव आयोग के द्वारा सुबह 10.53 तक जारी रुझानों के अनुसार, कांग्रेस 6 सीटों पर बढ़त बनाई है और बीजेपी तीन सीट पर बढ़त बनाई हुई है। एक सीट आम आदमी पार्टी के खाते में जाती दिख रही है।
साल 2014 में कृष्णपाल गुर्जर का मुकाबला कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना से हुआ। यहां मोदी लहर में कृष्णपाल गुर्जर जीते। कुछ ऐसा ही हाल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिला। इस बार भी कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना को दूसरी बार हराकर कृष्णपाल गुर्जर संसद पहुंचे।
एक जून को सातवें चरण के मतदान के बाद लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न हुए। एक जून को शाम 6.30 बजे के बाद से टीवी चैनलों पर एग्जिट पोल आए। अधिकतर एग्जिट पोल में तीसरी बार मोदी सरकार बनती दिखी। लेकिन, दूसरी तरफ इस एग्जिट पोल से इंडिया गठबंधन के नेताओं ने किनारा कर लिया
इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है कि वह एग्जिट पोल के आंकड़ों को नहीं मानते। आम आदमी पार्टी से लेकर समाजवादी पार्टी, कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि 4 जून को 295 सीट जीतकर इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएंगे।
वहीं, 4 जून को जब परिणाम का पिटारा खुला तो इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। सुबह के रूझानों के अनुसार, कभी एनडीए तो कभी इंडिया गठबंधन आगे दिखा।