लाइव न्यूज़ :

Fact Check: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने की कांग्रेस की तारीफ? लोकसभा चुनाव के बीच वायरल हो रहा वीडियो, जानें सच

By अंजली चौहान | Updated: May 24, 2024 15:19 IST

Fact Check: वायरल क्लिप में, हमने हिंदुस्तान टाइम्स का लोगो और तारीख 17 सितंबर 2018 देखी, जो बाएं शीर्ष कोने पर चमक रही थी।

Open in App

Created By: AAJ TAK

Translated By : लोकमत हिन्दी

Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी माहौल में नेताओं की बयानबाजी जारी है। अब तक पांच चरणों के मतदान हो चुके हैं और इस दौरान नेताओं ने जनता को लुभाने के लिए कई रैलियां, जनसभाएं की। इस बीच, सोशल मीडिया पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख के इस वीडियो में वह कांग्रेस की तारीफ करते दिख रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर लोग दावा कर रहे है कि भागवत ने ये बयान वोटिंग के पांचवे चरण के बाद दिया है। वीडियो में भागवत कह रहे हैं, "अपने देश के लोगों में राजनीतिक समझदारी कम है, सत्ता किसकी है इसका क्या महत्व है लोग कम जानते हैं। अपने देश के लोगों की राजनीतिक जागृति करनी चाहिए और इसलिए कांग्रेस के रूप में एक बड़ा आंदोलन सारे देश में खड़ा हुआ।" वह ये भी कहते हैं कि भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेस का बड़ा योगदान है। 

एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "पांचवें चरण के बाद आरएसएस के मोहन भागवत भी कांग्रेस की योगदान को याद करने लगे! मोदी जा रहा है, इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही हैं।"

क्या है वायरल वीडियो का सच?

इस वीडियो के सामने आने के बाद इसके पीछे की सच्चाई को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। वीडियो पर आजतक ने फैक्ट चेक किया जिसके अनुसार, कांग्रेस के बारे में मोहन भागवत का ये बयान 6 साल पुराना है। इसका 2024 के लोकसभा चुनाव से कुछ लेना देना नहीं है।

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर पाया गया कि ये वीडियो हिन्दुस्तान टाइम्स के यूट्यूब चैनल पर 18 सितंबर, 2018 को अपलोड किया गया है। इसमें तारीख भी लिखी गई है। इसमें वीडियो में बताया गया है कि मोहन भागवत ने ये बयान साल 2018 में दिल्ली में आरएसएश की 3 दिन की लेक्चर सीरीज के दौरान दिया था। इससे यह तो साफ है कि मोहन भागवत का यह बयान इस साल का या हाल-फिलहाल का नहीं है।

कीवर्ड सर्च की मदद से यह ज्ञात हुआ कि साल 2018 में 17 से 19 सितंबर तक दिल्ली के विज्ञान भवन में आरएसएस ने भविष्य का भारत नाम से एक लेक्चर सीरीज की थी। इससे जुड़ी क्लिप न्यूज रिपोर्ट में मिली है। आज तक के अनुसार, और खोजने के बाद भागवत का पूरा बयान आरएसएस के यूट्यूब चैनल पर 17 सितंबर 2018 को लाइव स्ट्रीम किया गया था। मोहन भागवत ने ये भाषण लेक्चर सीरीज के पहले दिन 17 सितंबर 2018 को दिया था। इस भाषण के वीडियो में 1:05:00 के मार्क पर वो आजादी के आंदोलन की बात शुरू करते हैं। इस भाषण में भागवत ने 4 अलग-अलग धाराओं का आजादी के आंदोलन में योगदान बताया था। वायरल वीडियो वाला हिस्सा 1:06:03 मार्क पर सुना जा सकता है जिसमें भागवत कांग्रेस को भी एक धारा बताते हैं और कहते हैं कि कांग्रेस ने देश के आम नागरिक को स्वतंत्रता की लड़ाई में शामिल करने का काम किया और कांग्रेस का आजादी के आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान है। 

आजतक ने अपनी खोज के दौरान पाया कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने वायरल वीडियो 21 मई 2024 को अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया था। दिग्विजय ने पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा, "मोदी जी @narendramodi @AmitShah जी कृपया @RSSorg के सर संघचालक जी के @INCIndia के बारे में विचार अवश्य सुन लें।

कांग्रेस ने देश के लिए कुछ नहीं किया कहना बंद करिए, @JPNadda.” हालांकि दिग्विजय सिंह ने कहीं भी इस वीडियो को हाल-फिलहाल का नहीं बताया था। इससे साफ है कि आरएसएस चीफ मोहन भागवत के छह साल पुराने वीडियो को लोकसभा चुनाव 2024 का बता कर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। 

फैक्ट चेक को वेबसाइट AAJTAK ने प्रकाशित किया है।

इसको रिपब्लिश 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।

टॅग्स :फैक्ट चेकमोहन भागवतलोकसभा चुनाव 2024वायरल वीडियोसोशल मीडियाकांग्रेसBJPआरएसएस
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

ज़रा हटकेVIDEO: बारात में रसगुल्ले खत्म होने पर चली-कुर्सियां, मारपीट का वीडियो वायरल

ज़रा हटकेWATCH: रसगुल्ले के लिए घमासान, शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन के परिवारों के बीच मारपीट; बोधगया का वीडियो वायरल

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल