सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी परिसर में एमबीबीएस में नये छात्रों के साथ वरिष्ठ छात्रों ने कथित रूप से रैगिंग की जिस कारण 150 जूनियर छात्रों के सिर मुड़वाए गए।
आरोप है कि इसके साथ ही वरिष्ठ छात्रों ने नए छात्रों को हॉस्टल से अस्पताल और क्लास तक एक लाइन में चलकर जाने और सभी सीनियर्स को झुक कर सलाम करने का हुक्म दिया। विश्वविदयालय के कुलपति ने इस मामले में अनभिज्ञता जताते हुये कहा है कि अगर रैगिंग का मामला हुआ तो जाँच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी परिसर में एमबीबीएस के करीब 150 जूनियर छात्र सिर मुड़वा कर अस्पताल एवं क्लास तक एक लाइन में चले जा रहे हैं। ये नये छात्र वरिष्ठ छात्रों को झुककर सलाम भी करते देखे गये।
विश्वविद्यालय के कुलपति डा० राजकुमार ने रैगिंग के मामले में पूछे जाने पर पूरी तरह अनभिज्ञता जाहिर की कहा कि रैगिंग के मामले में रैगिंग रोधी कमेटी गठित है। ऐसी कोई बात है तो उसकी जाँच पड़ताल कराकर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि परिसर में किसी भी दशा में रैगिंग नहीं होने दी जाएगी।