लाइव न्यूज़ :

ब्रिटेन से आयी उड़ान के सात यात्री सहित आठ लोग कोरोना से संक्रमित

By भाषा | Updated: December 22, 2020 20:37 IST

Open in App

अमृतसर, 22 दिसंबर ब्रिटेन से यहां आयी एयर इंडिया की उड़ान के सात यात्रियों और चालक दल के एक सदस्य के मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता लगा।

पंजाब के चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान मंत्री ओ पी सोनी ने कहा कि जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं उन्हें पृथकवास में रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि संक्रमित लोगों में छह पुरुष और दो महिलाएं हैं।

लंदन से आयी एयर इंडिया की एक उड़ान कल रात करीब 12.30 बजे यहां श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। विमान में 250 यात्री और चालक दल के 22 सदस्य सवार थे।

भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी यात्री उड़ानों पर 31 दिसंबर तक के लिए रोक लगा दी है। इससे पहले कई अन्य देशों ने भी ऐसे प्रतिबंध लगाए हैं। ये प्रतिबंध कोरोना वायरस के एक नए प्रकार के सामने आने के बाद लगाए गए हैं।

इसके अलावा, मंगलवार को मध्यरात्रि तक ब्रिटेन से विमानों से आने वाले यात्रियों की हवाई अड्डों पर ही कोविड-19 जांच करायी जाएगी।

इससे पहले दिन में, कुछ यात्रियों ने कोरोना वायरस जांच में कथित देरी को लेकर अधिकारियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

यात्रियों के परिवारों के सदस्यों ने दावा किया कि उन्हें जांच के लिए घंटों इंतजार कराया गया।

अधिकारियों ने हालांकि कहा कि मंजूरी में कुछ और समय लग सकता है क्योंकि हर यात्री और चालक दल के सदस्यों की कोरोना वायरस के लिए जांच की जानी है।

हवाई अड्डे पर तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों की एक टीम ने सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के नमूने लिए।

अमृतसर के सहायक उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि कल रात उड़ान के यहां पहुंचने के बाद ही नमूने लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी।

उन्होंने कहा कि हवाई अड्डा के अधिकारियों ने पहले ही यात्रियों के रिश्तेदारों को जांच के बारे में सूचित कर दिया था।

कुछ यात्रियों द्वारा विरोध किए जाने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर अग्रवाल ने कहा, “आमतौर पर, सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को बाहर जाने में पांच से छह घंटे लगते हैं। लेकिन आज इसमें कुछ और घंटे लगेंगे और हर किसी को हमारी परेशानी समझनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील