9 जगहों पर छापे मारकर हवाला ऑपरेटरों से ED ने जब्त किए सवा चार करोड़ रुपये, एजेंसी की जांच अभी जारी है

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 13, 2019 08:08 PM2019-09-13T20:08:47+5:302019-09-13T20:19:21+5:30

राजधानी दिल्ली और जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय ने 9 जगहों पर छापे मारकर हावाला ऑपरेटरों से सवा चार करोड़ रुपये बरामद किए हैं।

ED seizes RS 4.25 Cr from hawala operators conducting searches at 9 locations in Jaipur & Delhi | 9 जगहों पर छापे मारकर हवाला ऑपरेटरों से ED ने जब्त किए सवा चार करोड़ रुपये, एजेंसी की जांच अभी जारी है

कालेधन को वैध बनाने वाले हवाला ऑपरेटरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ईडी ने 9 जगहों से सवा चार करोड़ रुपये जब्त किए। (फाइल फोटो)

Highlightsकालेधन को वैध बनाने वालों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय सख्तदिल्ली और जयपुर में 9 जगहों पर ईडी ने छापा मारकर हवाला ऑपरेटरों से सवा चार करोड़ रुपये किए जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली और जयपुर में 9 जगहों पर छापे मारकर हवाला ऑपरेटर्स से चार करोड़ पच्चीस लाख रुपये बरामद किए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक, ईडी का सर्च अभियान अभी जारी है। बता दें कि हवाला ऑपरेटर्स कालेधन को वैध बनाने का काम करते हैं। 

देश की नरेंद्र मोदी सरकार कालेधन के खिलाफ अपना रुख स्पष्ट कर चुकी है और ऐसे लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी चल रही है। 


वहीं, कालेधन के वैध बनाने के मामले में स्विटजरलैंड की यात्रा पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वार किया। उन्होंने कहा, ''मुझे यह जानकर खुशी है कि भारत-स्विट्जरलैंड के बीच आने वाले हफ्तों में टैक्स मामलों को लेकर सूचनाओं का पहला स्वचालित आदान-प्रदान होगा। यह बहुत सकारात्मक विकास है। टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग का आतंकवाद के साथ मजबूत रिश्ता है।''


बता दें कि ईडी ने शुक्रवार को ही राजस्थान के माउंट आबू की एक सहकारी सोसायटी और उसके प्रवर्तक के खिलाफ धनशोधन मामले में उनकी 17 करोड़ रुपये संपत्ति जब्त की है। 

ईडी ने बताया कि उसने राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में होटल आबू ग्रैंड और राज्य के अन्य हिस्सों में फार्म हाउस, निर्माणाधीन रीयल एस्टेट परियोजनाएं और आवासीय संपत्तियों की कुर्की के लिए धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत अंतरिम आदेश जारी किया है। 

एजेंसी ने कहा कि करीब 17.05 करोड़ रुपये की कुल 34 संपत्तियां कुर्क की गयी है। यह मामला कथित चिटफंड की तरह का घोटाले से जुड़ा है। अरबूडा क्रेडिट कोपरेटिव सोसायटी लिमिटेड और उसके प्रवर्तक राकेश कुमार अग्रवाल उर्फ बॉबी ने कथित रुप से यह घोटाला किया।

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)
 

Web Title: ED seizes RS 4.25 Cr from hawala operators conducting searches at 9 locations in Jaipur & Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे