लाइव न्यूज़ :

डिजिटल, सोशल मीडिया भारत में अभी उभर रहे हैं: जोशी

By भाषा | Updated: December 22, 2021 20:06 IST

Open in App

देहरादून, 22 दिसंबर जाने माने गीतकार प्रसून जोशी ने बुधवार को कहा कि भारत में डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म अभी उभर रहे हैं और उन्हें देश हित को सर्वोपरि रखते हुए ईमानदारी से काम करना चाहिए।

जोशी ने यहां 'नवभारत नवनिर्माण मंच-उत्तराखंड’ कार्यक्रम में डिजिटल रूप से हिस्सा लेते हुए कहा, ‘‘डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफार्म देश में शुरूआती दौर में हैं । इसके बारे में हमें बस यह सावधानी रखनी होगी कि हम अपनी अंतरात्मा की आवाज को न छोडें और अन्य किसी भी चीज के ऊपर अपने देश के हितों को रखें ।’’

लोगों द्वारा उन्हें 'भक्त' कहे जाने पर जोशी ने कहा कि इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पडता । उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने आलोचकों को गंभीरता से सुनना चाहिए लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि हम वह करना बंद कर दें जो हमें सही लगता है।’’

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष जोशी ने ओटीटी प्लेटफार्म के बारे में कहा कि उन्हें अपनी सामग्री के बारे में स्व-नियमन का पालन करने को कहा गया है । उन्होंने कहा कि ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाई जा रही सामग्री से लोगों की भावनाएं आहत नहीं होनी चाहिए ।

यह पूछे जाने पर कि अपने गृह राज्य 'उत्तराखंड' का जिक्र होने पर वह कैसा महसूस करते हैं, गीतकार ने कहा कि इससे उन्हें चमोली और टिहरी की पहाड़ियों में बिताए अपने बचपन की याद आती है ।

उन्होंने कहा कि यह कहना गलत होगा कि उनके बचपन से अब तक वहां कोई विकास नहीं हुआ है । उन्होंने कहा, ‘‘ विकास हुआ है । लेकिन पहाडों में चुनौतियां अलग हैं। यहां पर्याप्त अवसर नहीं हैं । उन्हें राष्ट्रीय मुख्यधारा में लाने की जरूरत है।’’

अपनी सृजन यात्रा के बारे में बात करते हुए जोशी ने कहा कि वह भी मुंबई आजीविका की तलाश में आए थे ।

प्रकृति से निकटता के कारण पह़ाडी क्षेत्रों के लोगों का स्वभाव संवेदनशील होने की बात कहते हुए जोशी ने कहा कि वे लोग संगीत, कविता और फिल्म निर्माण में बेहतर कैरियर बना सकते हैं ।

इस संबंध में उन्होंने रचनात्मक कलाओं में लोगों का कौशल और निखारने के लिए उत्तराखंड में एक संचार संस्थान की स्थापना पर भी बल दिया ।

जोशी ने इस मौके पर हाल में अपनी पत्नी तथा 12 अन्य के साथ तमिलनाडु में एक हैलीकॉप्टर हादसे में मारे गए देश के प्रथम प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी और उन्हें 'उत्तराखंड का गौरव' बताया ।

दिवंगत जनरल रावत उत्तराखंड के पौडी जिले के सैण गांव के रहने वाले थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

क्रिकेटस्मृति मंधाना ने शादी टलने पर तोड़ी चुप्पी, उनके हाथों में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी

क्रिकेटक्या IPL 2026 में रियान पराग करेंगे राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी? असम के क्रिकेटर ने तोड़ी चुप्पी

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत अधिक खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील