लाइव न्यूज़ :

लगातार इमरजेंसी लैंडिंग का शिकार हो रहे स्पाइस जेट को डीजीसीए ने दी सुरक्षा क्लीयरेंस, बताया 48 विमानों को 53 बार चेक किया है

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 25, 2022 20:52 IST

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने राज्यसभा में बताया कि बीते 9 से 13 जुलाई के बीच डीजीसीए ने कुल 48 स्पाइसजेट विमानों की 53 दफे जांच की लेकिन डीजीसीए को उन विमानों में कोई बड़ी समस्या नहीं मिली।

Open in App
ठळक मुद्देडीजीसीए ने स्पाइस जेट के 48 विमानों का औकच निरीक्षण किया, नहीं मिली कोई बड़ी खामी नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने यह जानकारी राज्यसभा के पटल पर दी इमरजेंसी लैंडिंग के शिकार हो रहे स्पाइस जेट को डीजीसीए ने जारी किया था कारण बताओ नोटिस

दिल्ली: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) विमानन सेवा स्पाइस जेट के कुल 48 विमानों का औकच निरीक्षण किया, जिसमें उन्हें कोई बड़ी खामी नहीं मिली है। इस मामले में सोमवार को जानकारी देते हुए नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री वीके सिंह ने सोमवार को कहा कि बीते 9 से 13 जुलाई के बीच डीजीसीए ने कुल 48 स्पाइसजेट विमानों की 53 दफे जांच की लेकिन डीजीसीए को उन विमानों में कोई बड़ी समस्या नहीं मिली।

जनरल वीके सिंह ने राज्यसभा में एक लिखित प्रश्न के उत्तर में कहा, "उड़ान की सुरक्षा उपाय के तहत नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट को आदेश दिया है कि वह कुछ पहचाने गए विमानों, जिनकी संख्या 10 है। उनका उड़ानों के लिए तभी उपयोग करें, जब उन्हें पूरी तरह से ठीक कर लिया जाता है।

मालूम हो कि स्पाइसजेट के विमान 19 जून से लगातार 18 दिनों की अवधि में कम से कम आठ बार तकनीकी खराबी के कारण खबरों में आये थे। जिसके बाद डीजीसीए ने 6 जुलाई को एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि "खराब आंतरिक सुरक्षा निरीक्षण" और उससे संबंदित कंपनी की "अपर्याप्त" कार्रवाइयों" के कारण सुरक्षा परिणामों में गिरावट आई है।

राज्यसभा में जनरल सिंह ने कहा कि स्पाइस जेट को नोटिस जारी करने के तीन दिन बाद ही डीजीसीए ने कंपनी के सभी विमानों की जांच शुरू कर दी थी और उन्हें 13 जुलाई तक पूरी भी कर लिया गया। इसके साथ ही मंत्री वीके सिंह ने कहा, "स्पाइस जेट के कुल 48 विमानों की 53 बार जांच की गई, जिसमें कोई बड़ी महत्वपूर्ण सुरक्षा उल्लंघन नहीं पाया गया।"

डीजीसीए, जो भारतीय विमानों की उड़ानों की नियामक संस्था है वो विमानन कंपनी के बेड़े में शामिल विमानों को सुधारात्मक कार्रवाई करने के लिए या फिर उस संबंध में आवश्यक निर्णय लेने की संक्षम इकाई है। वो एयरलाइंस कंपनियों को सुधारात्मक कार्रवाई, उनकी समीक्षा और उन्हें चेतावनी देने सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई कर सकती रहै। इसमें व्यक्ति या एयरलाइन का निलंबन, उन्हें रद्द करना या वित्तीय दंड लगाना भी शामिल है।

6 जुलाई को स्पाइसजेट को अपने नोटिस में डीजीसीए ने कहा था कि स्पाइस जेट एयरलाइन विमान नियम, 1937 के तहत "सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय हवाई सेवाएं स्थापित करने" में विफल रही है। इसके अलावा नोटिस में यह भी कहा गया था कि घटनाओं की समीक्षा से पता चलता है कि खराब आंतरिक सुरक्षा निरीक्षण और अपर्याप्त रखरखाव के कारण अधिकांश घटनाएं घटित हुई हैं। डीजीसीए ने स्पाइस जेट को नोटिस का जवाब देने के लिए तीन सप्ताह का समय दिया था।

मालूम हो कि बीते 5 जुलाई को स्पाइसजेट का मालवाहक विमान, जो चीन में चोंगकिंग की ओर जा रहा था। उसे इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए कोलकाता लौटना पड़ा था क्योंकि पायलटों को उड़ान के बाद एहसास हुआ कि उस मौसम में विमान का रडार काम नहीं कर रहा था।

वहीं 5 जुलाई को ही श्पाइस जेट एयरलाइन की दिल्ली-दुबई उड़ान को खराब ईंधन संकेतक के कारण कराची की ओर डाइवर्ट किया गया था। स्पाइस जेट की कांडला-मुंबई उड़ान ने जैसे ही टेक-ऑफ किया, उसे मुंबई में ही विंडशील्ड तटकने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा था।

उससे पहले 2 जुलाई को जबलपुर जाने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट क्रू मेंबर्स द्वारा केबिन में लगभग 5,000 फीट की ऊंचाई पर धुएं को देखने के बाद विमान को दिल्ली लौटना पड़ा था। 

टॅग्स :स्पाइसजेटVK SinghDGCA
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतIndiGo flight cancellations: इंडिगो आने वाले दिनों में भी कैंसिल करेगा फ्लाइट, एयरलाइंस ने 10 फरवरी तक का मांगा समय

भारतहवाई यात्रियों की परेशानियों का जिम्मेदार कौन?

भारतIndiGo Flight Crisis: 8 एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यहां देखें दिल्ली-मुंबई समेत शहरों की इंडिगो फ्लाइट लिस्ट

कारोबारAir Ticket Price: फ्लाइट टिकट?, विमान ईंधन की कीमत 5.4 प्रतिशत बढ़ी, जानें जेब पर असर

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक