लाइव न्यूज़ :

देवेंद्र फड़नवीस ने उद्धव सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- 'दाऊद से जुड़े लोगों को वक्फ बोर्ड में किया गया नियुक्त'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 14, 2022 19:12 IST

महाराष्ट्र विधानसभा में बोलते हुए देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि उनके द्वारा जमा की गई पेन ड्राइव में वक्फ बोर्ड के दो सदस्यों, मोहम्मद अरशद खान और मुदासिर लांबे के बीच बातचीत रिकॉर्ड है। जिसमें लांबे इस बात का दावा कर रहे हैं कि उनके ससुर इब्राहिम के सहयोगी थे, जबकि मोहम्मद अरशद खान उस बातचीत में बता रहे हैं कि उनके चाचा भी अंडरवर्ल्ड का हिस्सा रहे थे।

Open in App
ठळक मुद्देदेवेंद्र फड़नवीस का आरोप, दाऊद से संबंध रखने वाले लोगों को वक्फ बोर्ड में नियुक्त किया गया हैवक्फ बोर्ड में नियुक्त किये गये मोहम्मद अरशद खान और मुदासिर लांबे आपराधिक प्रवृति के हैंदेवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि लांबे के ससुर और खान के चाचा का सीधा कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से है

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सोमवार को उद्धव सरकार पर आरोप लगाया कि उसने मुंबई बम धमाके के मुख्य सरगना और गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से संबंध रखने वाले लोगों को राज्य के वक्फ बोर्ड में नियुक्त किया है।

विधानसभा में बोलते हुए फड़नवीस ने कहा कि उन्होंने एक पेन ड्राइव जमा की थी, जिसमें वक्फ बोर्ड के दो सदस्यों, मोहम्मद अरशद खान और मुदासिर लांबे के बीच बातचीत रिकॉर्ड है।

मोहम्मद अरशद खान और मुदासिर लांबे के बीच हुई इस बातचीत के दौरान लांबे इस बात का दावा कर रहे हैं कि उनके ससुर इब्राहिम के सहयोगी थे, जबकि मोहम्मद अरशद खान उस बातचीत में बता रहे हैं कि उनके चाचा भी अंडरवर्ल्ड का हिस्सा रहे थे।

इसके साथ ही पूर्व सीएम फड़नवीस ने आरोप लगाया कि अरशद खान जेल में बंद हैं और मुदासिर लांबे पर बलात्कार के आरोप हैं इसके बावजूद वह बाहर घूम रहा है।

बजटीय प्रावधानों को लेकर राज्य की महाविकास अघाड़ी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बताया गया है कि पूंजीगत व्यय 49 फीसदी से घटकर 35 फीसदी हो गया है, जो काफी चिंताजनक है, जबकि राजस्व व्यय 60 प्रतिशत से बढ़कर 66 प्रतिशत हो गया है।

फड़नवीस ने कहा कि जीएसडीपी में 12.1 प्रतिशत की वृद्धि केवल कागजों पर हुई है, जबकि राज्य सरकार द्वारा घोषित पांच सूत्री विकास कार्यक्रम में शिक्षा को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया था। पूर्व सीएम ने बजट घोषणाओं को नई बोतल में पुरानी शराब बताते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा कृषि ऋण माफ करने के दावों के बावजूद किसानों को साहूकारों से वित्तीय मदद लेने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

विधानसभा में बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस ने कृषि की जमीनों से बिजली काटा जाने, कोरोना को लेकर दी जाने वाली सुविधाओं में पनप रहे भ्रष्टाचार, चक्रवात निसर्ग और तौकते से प्रभावित लोगों को राहत देने में कमी को लेकर भी सरकार पर जमकर निशाना साधा।

पूर्व सीएम फड़नवीस ने सदन में कहा, "अगर मुंबई के फंड में 130 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है, तो यह उस्मानाबाद जिले के लिए सिर्फ 5 फीसदी है। यह अंतर क्यों है? राकांपा के नेतृत्व वाले विभागों को 57 प्रतिशत, कांग्रेस के अधीन 26 प्रतिशत और शिवसेना को 16 प्रतिशत मिले हैं।" 

टॅग्स :देवेंद्र फड़नवीसMaharashtra Govtमुंबईदाऊद इब्राहिम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतमहाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आखिरी समय में नगर निगम चुनाव टालने के लिए चुनाव आयोग की आलोचना की | VIDEO

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतइंडिगो की 400 से ज्यादा उड़ानें आज हुई रद्द, यात्रियों के लिए मुश्किल हुआ हवाई सफर

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद