लाइव न्यूज़ :

गोवा में दंत चिकित्सकों ने विरोध जताने के लिए नड्डा के साथ संवाद के दौरान काली पट्टी बांधी

By भाषा | Updated: November 25, 2021 11:28 IST

Open in App

पणजी, 25 नवंबर गोवा में निजी दंत चिकित्सकों के एक समूह ने राज्य सरकार द्वारा जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन शुल्क बढ़ाए जाने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा के साथ यहां संवाद के दौरान हाथों में काली पट्टी बांध रखी थी।

नड्डा ने बुधवार शाम को विभिन्न शाखाओं के चिकित्सा पेशेवरों के साथ बातचीत की थी। इसी दौरान दंत चिकित्सकों ने अपना विरोध दर्ज कराया। इस संवाद का आयोजन भाजपा की राज्य इकाई के चिकित्सकीय प्रकोष्ठ ने किया था। जिन दंत चिकित्सकों ने विरोध दर्ज कराया, वे भारतीय दंत चिकित्सा संघ (आईडीए) से संबद्ध हैं।

संवाद के दौरान मौजूद रहे मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बाद में कहा कि दंत चिकित्सकों द्वारा भाजपा अध्यक्ष के समक्ष विरोध दर्ज कराने की घटना ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नड्डा के साथ सवाल-जवाब सत्र के दौरान चिकित्सकों ने गोवा सरकार द्वारा जैव चिकित्सा अपशिष्ट निपटान शुल्क बढ़ाए जाने पर आपत्ति जताई।

आईडीए के सदस्य डॉ. अनिल डी सिल्वा ने विरोध के बाद संवाददाताओं से कहा कि दंत चिकित्सकों को ‘‘अतार्किक तरीके से उन चिकित्सकों की श्रेणी में रखा गया जो भारी जैव चिकित्सा कचरा पैदा करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि जैव चिकित्सा अपशिष्ट एकत्र करने का काम दिल्ली की एक निजी कंपनी को सौंपा गया है और कंपनी ने दंत चिकित्सकों को बड़ी मात्रा में इस प्रकार के अपशिष्ट पैदा करने वालों की श्रेणी में रखा है, जिसके कारण शुल्क बढ़ गया है।

मुख्यमंत्री सावंत ने संवाददाताओं से कहा कि दंत चिकित्सकों ने अतीत में उनसे मुलाकात की थी और उनकी मांग पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इस प्रकार के कार्यक्रम में प्रदर्शन करने की कोई आवश्यकता नहीं थी, क्योंकि यह राज्य का मामला है और मैंने उनके प्रश्नों का उचित तरीके से उत्तर दिया था।’’

सावंत ने कहा कि कार्यक्रम में विरोध जताने वाले कुछ दंत चिकित्सक ‘‘राजनीति से प्रेरित थे।’’

घटना पर बीती रात मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक बयान जारी किया गया जिसमे कहा गया ‘‘फिदाल्गो होटल में चिकित्सकों के साथ आज संवाद के दौरान हुई घटना के बारे में बताया जाता है कि मुख्यमंत्री ने, अपने समक्ष उठाए गए इस मुद्दे के सकारात्मक तरीके से समाधान का आश्वासन दिया था। आश्वासन दिए जाने के बावजूद इस तरह से प्रदर्शन किए जाने का कारण दुर्भाग्यवश ज्ञात नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: लगातार फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा इंडिगो, फिर कैसे बुक हो रहे टिकट, जानें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई