लाइव न्यूज़ :

दिल्ली हिंसा: दंगाईयों ने घर जला दिया, फिर शादी टूट गई, लेकिन फिर किसी और से अस्पताल में हुई शादी

By अनुराग आनंद | Updated: March 7, 2020 15:22 IST

जब रुख़सार के घरवाले ने इस बात की सूचना उत्तर प्रदेश में जिस लड़के से शादी होने वाली थी, उसके घरवालों को दी तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया था।

Open in App
ठळक मुद्देफिरोज रुख़सार की पहली पसंद नहीं हैऔर ना ही फिरोज से उसकी शादी तय हुई थी।लेकिन, हिंसा के दौरान सबकुछ इतना तेजी से बदला कि उसने रुख़सार की जिंदगी को तबाह कर दिया। 

दिल्ली हिंसा में कुल 56 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा, करीब 250 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किए गए। हिंसा के दौरान लगातार तीन दिन तक दिल्ली जलती रही, इसमें कईयों के घर जल गए जबकि कईयों के परिजन मारे गए। इसी बीच मुस्तफाबाद में इस हिंसा के दौरान 26 फ़रवरी को रुख़सार की शादी होने वाली थी। लेकिन, तभी दंगाईयों ने उसके घर को जला दिया। स

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जब रुख़सार के घरवाले ने इस बात की सूचना उत्तर प्रदेश में जिस लड़के से शादी होने वाली थी, उसके घरवालों को दी तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद किसी तरह पड़ोसी व पुलिस की मदद से बचकर पीड़ित परिवार अल हिंद अस्पताल पहुंचा। गुरुवार को इसी अस्पताल में फिरोज नाम के लड़के से रुख़सार की शादी हुई।

फिरोज रुख़सार की पहली पसंद नहीं हैऔर ना ही फिरोज से उसकी शादी तय हुई थी। लेकिन, हिंसा के दौरान सबकुछ इतना तेजी से बदला कि उसने रुख़सार की जिंदगी को तबाह कर दिया। 

बता दें कि दिल्ली हिंसा के वक्त दंगाई दूसरे संप्रदाय के लोगों के घर को जला रहा था तो कोई दुकान लूट रहा था। इस भयावह घटना को नॉर्थ इस्ट में रहने वाले जिस लोगों ने भी देखा वह इस दहशत से निकल नहीं पा रहे हैं। हिंसा के दौरान जो अमानवीयता देखने को मिली वह पीड़ित लोगों के अंदर अब भी एक डर के रूप में बैठी हुई है। 

इसी हिंसा की खौफनाक तस्‍वीर का प्रतीक बन चुके मोहम्मद जुबैर ज‍िस्‍मानी जख्‍मों से धीरे-धीरे उबर रहे हैं, पर उनके मन का घाव भरने में शायद लंबा वक्‍त लगे। जुबैर 24 फरवरी को घर लौट रहे थे क‍ि उन्‍हें दंगाई भीड़ ने अपनी चपेट में ले ल‍िया। उन्‍हें बुरी तरह पीटा गया। जुबैर कहते हैं क‍ि उन्‍हें पीटने वाले न ह‍िंदू हो सकते, न मुसलमान। वो तो बस दर‍िंदे थे।

जुबैर ने कई मीड‍िया संस्‍थानों के साथ आपबीती साझा की है। द गार्जियन  और बीबीसी से बातचीत में भी उन्‍होंने उस खौफनाक द‍िन को याद क‍िया। उन्‍होंने बताया- शाही ईदगाह सदर बाजार में आयोजित इजतिमा में दुआ के बाद घर लौट रहे थे। घर में सबको खुशी थी कि वो हर साल की तरह इस बार भी परिवार के लिए कुछ लेकर आएंगे। भाई-बहनों और अपने बच्चों के लिए मैंने दिल्ली ईदगाह से हलवा-पराठा खरीदा।

हमें पता चला है कि आगे (भजनपुरा के आसपास) हालात ठीक नहीं हैं। दो समुदायों के बीच लड़ाई हो रही है, जिसके चलते सार्वजनिक वाहन से रास्ते में ही उतरना पड़ा।

जुबैर बताते हैं कि उस दिन भजनपुरा रोड (मजार के पास) के दोनों तरफ भीड़ एक-दूसरे पर पत्थर फेंक रही थी। हालात खराब और पथराव होता देख मैंने पीछे लौटने की कोशिश की मगर भीड़ ने देख लिया।

वहां मौजूद सब किसी शिकार की तरह मुझपर झपट पड़े। किसी ने सिर पर रॉड मारी। सिर से खून बहने लगा, फिर भी एक के बाद एक रॉड पड़ती रहीं। बुरी तरह कराहते हुए मैं घुटनों के बल नीचे बैठता चला गया।  इस सब के साथ जुबैर ने यह भी कहा कि मुझे मारने वाले न तो हिंदू थे और न ही मुसलमान, वह केवल दंगाई थे।

टॅग्स :दिल्ली हिंसादिल्लीजाफराबाद हिंसाकैब प्रोटेस्टशाहीन बाग़ प्रोटेस्टइंडियादिल्ली पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई