Delhi CM Oath: भाजपा नेता रेखा गुप्तादिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए तैयार है। अब से कुछ ही घंटों में रेखा गुप्तादिल्ली की सीएम पद की शपथ ले लेंगी। साथ ही उनकी कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों की ताजा लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा भी शामिल है। वहीं, आम आदमी पार्टी को छोड़ने वाले कपिल मिश्रा समेत कुछ छह बीजेपी नेताओं को मंत्री बनने का मौका मिला है।
दिल्ली शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री पद की शपथ लेने वाले नेताओं में परवेश साहिब सिंह, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह शामिल हैं।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना नए मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाएंगे।
कानून और व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आयोजन स्थल और उसके आसपास 25,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को भारी भीड़ की आशंका के चलते यातायात संबंधी सलाह भी जारी की है।