लाइव न्यूज़ :

दिल्ली दंगा: उच्च न्यायालय ने हत्या मामले में आरोपी को जमानत देने से इनकार किया

By भाषा | Updated: October 1, 2021 21:20 IST

Open in App

नयी दिल्ली, एक अक्टूबर दिल्ली उच्च न्यायालय ने 2020 के उत्तर-पूर्व दिल्ली दंगों से जुड़े हत्या के मामले में एक व्यक्ति को जमानत देने से इनकार कर दिया कि और कहा कि आरोप अभी तय किए जाने हैं और गवाहों से भी पूछताछ की जानी है।

न्यायमूर्ति मुक्ता गुप्ता ने कहा कि इस स्तर पर आरोपी सिराजुद्दीन को जमानत देने का कोई आधार नहीं है और कहा कि उपलब्ध वीडियो फुटेज में उसे भीड़ का हिस्सा और डंडा ले जाते हुए देखा गया है।

मामला 24 फरवरी, 2020 को उत्तर-पूर्व दिल्ली में एक स्थानीय राहुल सोलंकी की हत्या से संबंधित है।

प्राथमिकी के अनुसार, दंगाइयों में से एक ने अपनी पिस्तौल तान दी थी और गोली सोलंकी के गले में जा लगी थी।

अदालत ने कहा कि आरोपी को भीड़ का सदस्य बताया गया है और यह उपलब्ध वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा था।

अदालत ने अपने 23 सितंबर के आदेश में कहा, ‘‘याचिकाकर्ता को उक्त भीड़ का सदस्य बताया गया है। शाम चार बजकर 15 मिनट तक उपलब्ध वीडियो फुटेज के अनुसार, जहां भीड़ में शामिल लोगों में से एक व्यक्ति द्वारा वीडियो को क्षतिग्रस्त किए जाने के बाद, याचिकाकर्ता को भीड़ के एक हिस्से के रूप में देखा जा सकता है, जो डंडा लिए हुए है।’’

इसमें कहा गया है कि आरोपी की पहचान भी एक गवाह ने भीड़ में मौजूद लोगों में से एक के रूप में की थी।

न्यायाधीश ने कहा, "इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि फिलहाल आरोप तय होना बाकी है और महत्वपूर्ण गवाहों से भी पूछताछ की जानी है, इस अदालत को याचिकाकर्ता को जमानत देने का कोई आधार नहीं मिलता है।"

गौरतलब है कि उत्तर-पूर्व दिल्ली में 24 फरवरी को सांप्रदायिक झड़पों के बाद संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के समर्थकों और विरोधियों के बीच हुई हिंसा में 53 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 700 लोग घायल हुए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटविजय हजारे ट्रॉफीः मुंबई, कर्नाटक, यूपी, पंजाब, दिल्ली, गोवा, जेके और मप्र की दूसरी जीत, अंक तालिका में देखिए 32 टीम का हाल

क्रिकेटIND Vs SL 3rd T20I: वर्ल्ड नंबर 1 दीप्ति शर्मा महिला T20I के शिखर पर पहुंचीं, भारत की स्टार खिलाड़ी ने बनाया दुर्लभ रिकॉर्ड

विश्वइज़राइल सोमालिया के अलग हुए क्षेत्र सोमालीलैंड को एक स्वतंत्र संप्रभु देश के रूप में मान्यता देने वाला पहला देश बना

भारतबिहार में कुशवाहा की आरएलएम में फूट पड़ी, 3 विधायक भाजपा के संपर्क में

भारतविदेश मंत्रालय ने ललित मोदी-माल्या वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी, प्रत्यर्पण प्रयासों को दोहराया

भारत अधिक खबरें

भारतआमची मुंबई: सुरक्षा अब शहर का नया सामाजिक बुनियादी ढांचा

भारतदीपू दास-अमृत मंडल की पीट-पीट कर हत्या, विदेश मंत्रालय ने कहा-बांग्लादेश अंतरिम सरकार कार्यकाल में 2,900 से अधिक घटना

भारतएकनाथ शिंदे के साथ भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन के भाई प्रकाश?, शरद पवार को छोड़ राहुल गांधी के साथ प्रशांत जगताप

भारत2019 में शामिल, 2021 में चुनाव और 2025 में बीजेपी से मोहमंग?, तृणमूल कांग्रेस में शामिल पर्णो मित्रा, कहा- आज मेरा खास दिन और गलती सुधारना चाहती हूं?

भारतकौन हैं राजेश?, 51 वोट के साथ बनेंगे महापौर, एलडीएफ के शिवाजी को 29 और यूडीएफ के सबरीनाथन को 19 वोट