लाइव न्यूज़ :

दिल्ली में ऑक्सीजन की डिमांड घटी, मनीष सिसोदिया ने कहा- दूसरे राज्यों को बांट दें एक्स्ट्रा सप्लाई

By भाषा | Updated: May 13, 2021 15:57 IST

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को संक्रमण के 13,287 मामले आए और 300 से अधिक लोगों की मौत हुई। संक्रमण दर 17 प्रतिशत रही।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में गुरुवार को मरीजों की संख्या घटकर आज 10,400 हो गई है। दिल्ली में ऑक्सीजन की जरूरत घटकर 582 मीट्रिक टन रह गई है। मनीष सिसोदिया ने कहा एक्स्ट्रा सप्लाई दिल्ली को की जा रही थी, उसे अन्य जरूरतमंद राज्यों को दे दिया जाए।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की आवश्यकता हर दिन 700 मीट्रिक टन से घटकर 582 मीट्रिक टन रह गई है और सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा कि उसके पास अतिरिक्त ऑक्सीजन है तथा इसे दूसरे राज्यों को भी दिया जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में संक्रमण की दर गिरकर 14 प्रतिशत रह गई है और 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,400 मामले दर्ज किए गए हैं। 

सिसोदिया ने एक वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘नए मामले घटकर करीब 10,400 पर आ गए है जबकि पहले सबसे अधिक 28,000 मामले आए थे। संक्रमण दर 35 प्रतिशत से घटकर 14 प्रतिशत रह गई है। अब कोविड अस्पतालों में और बिस्तर उपलब्ध हैं तथा ऑक्सीजन के लिए मांग भी कम हो गई है।’’ उन्होंने कहा कि जब कोरोना वायरस के मामले चरम पर थे तब दिल्ली को हर दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता होती थी। 

अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या और संक्रमण के मामले कम होने पर सरकार ने मांग की पुन: गणना की और अब 582 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है। केंद्र ने हाल ही में दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा हर दिन 590 मीट्रिक टन तक बढ़ाया था। उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमने अतिरिक्त ऑक्सीजन दूसरे राज्यों को देने के लिए केंद्र को पत्र लिखा है। हमारी सरकार एक जिम्मेदार सरकार है।’’ 

सिसोदिया राजधानी में कोविड-19 प्रबंधन के लिए नोडल मंत्री भी हैं। उन्होंने कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के कारण परेशानी में फंसे दिल्ली के लोगों की मदद के वास्ते आगे आने के लिए केंद्र और दिल्ली उच्च न्यायालय का भी आभार जताया। आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि अस्पतालों से ऑक्सीजन संबंधित एसओएस संदेश की संख्या भी तेजी से कम हुई है। 

पिछले 24 से 48 घंटे में ऐसे केवल एक या दो मामले ही आए।  दिल्ली में मंगलवार को 12,481, सोमवार को 12,651, रविवार को 13,336, शनिवार को 17,364, शुक्रवार को 19,832 और गत बृहस्पतिवार को 19,133 मामले आए थे। संक्रमण दर मंगलवार को 17.8 प्रतिशत, सोमवार को 19.10 प्रतिशत, रविवार को 21.67 प्रतिशत और शनिवार को 23.34 प्रतिशत दर्ज की गई। दिल्ली में 22 अप्रैल को संक्रमण दर 36.2 प्रतिशत दर्ज की गई थी जो अब तक सर्वाधिक है। 

टॅग्स :मनीष सिसोदियाकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियादिल्ली में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत2027 विधानसभा चुनाव जीतने के लिए साम, दाम, दंड, भेद, सच, झूठ, सवाल, जवाब, लड़ाई, झगड़ा, जो करना पड़ेगा, तैयार हैं?, मनीष सिसोदिया के बयान पर आप ने झाड़ा पल्ला

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

भारतDelhi Government expensive phone: महंगे मोबाइल की होड़, केजरीवाल ने 163900 और आतिशी ने 1.27 लाख रुपये का फोन खरीदे, आशीष सूद का दावा- सिसोदिया ने 5 महंगे फोन खरीदे

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

भारत अधिक खबरें

भारततिरुवनंतपुरम नगर निगम में 101 सीट, बहुमत के लिए 51 सीट, 49 सीट पर आगे NDA, बीजेपी ने रचा इतिहास, तिरुवनंतपुरम नगर निगम में 45 वर्षों से एलडीएफ की सत्ता?

भारतYear Ender 2025: उत्तर से लेकर दक्षिण तक, पूरे भारत में भगदड़ में गई कई जानें, सबसे दुखद हादसों से भरा ये साल; जानें

भारतIndiGo Crisis: फ्लाइट कैंसिलेशन से परेशान यात्रियों को राहत देगा इंडिगो, 500 करोड़ का मुआवजा और रिफंड पर कर रहा फोकस

भारतकोलकाता में मेस्सी-मेस्सी?, शाहरुख खान मिलने पहुंचे, आधी रात को दिसंबर की सर्दी के फैंस सैलाब, देखिए वीडियो

भारतKerala local body polls 2025 results: पलक्कड़ नगरपालिका में भाजपा के सबसे बड़ी?, 17 सीट पर जीत और कई सीट पर आगे, जानिए LDF, UDF का हाल